भोपाल। प्रदेश के हाईप्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इस ब्यूटी गैंग के सदस्यों की पहुंच बहुत ऊपर तक थी और इसी के दम पर ये हसीनाएं बड़े- बड़े ठेके भी हासिल किया करती थीं. अधिकारी भी दबाव में आकर इन महिलाओं को लाखों के टेंडर देते थे और पूरी मदद करते थे. बताया जा रहा है कि मामले की सरगना के पति के एनजीओ को विंध्य के जिले में शौचालय निर्माण का लाखों का काम दिया गया था.
इसके लिए उस जिले के तत्कालीन कलेक्टर पर भोपाल से भी दबाव बनाया गया था और आरोपी महिला के पति को ग्रामीण इलाके में शौचालय निर्माण का लाखों का टेंडर दिया गया था. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला के पति ने शौचालय निर्माण काम पूरा नहीं किया था और एनजीओ को पंचायत विभाग से भुगतान भी कर दिया गया. हालांकि काम पूरा नहीं होने पर एनजीओ को राशि भी लौटाने पड़ी थी.
हाईप्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में ब्यूटी गैंग से मिले दस्तावेजों की छानबीन लगातार जारी है. इस तरह के कई और भी बड़े- बड़े टेंडर अधिकारियों ने ब्यूटी गैंग की सदस्यों को दिलवाए थे. फिलहाल एसआईटी पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है. माना जा रहा है कि जांच के बाद कई रसूखदार और ब्यूरोक्रेट्स के नामों का भी खुलासा हो सकता है.