ETV Bharat / state

सवर्ण को मिलने वाले आरक्षण के खिलाफ OBC वर्ग का आंदोलन

author img

By

Published : Feb 13, 2020, 5:11 PM IST

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के मामले में कोर्ट में सुनवाई जारी है, वहीं सवर्ण वर्ग द्वारा विरोध जताने पर ओबीसी वर्ग ने भी उनके खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

OBC class will protest against upper caste
ओबीसी वर्ग करेगा विरोध

भोपाल। मध्यप्रदेश में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के मामले में जबलपुर हाईकोर्ट की खंडपीठ में सुनवाई चल रही है. जिसमें अभी तक आरक्षण देने के मामले में पांच बार कोर्ट से स्टे मिल चुका है. जिसे लोकर ओबीसी वर्ग ने भोपाल में विरोध प्रदर्शन किया है.

ओबीसी वर्ग कर रहा विरोध

सरकार से वकील बदलने की मांग

ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह का कहना है कि हम पिछड़े लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं पा मिल रहा है. क्योंकि सरकार अपना पक्ष बेहतर तरीके से कोर्ट के सामने नहीं रख पा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार से मांग है कि वो मौजूद वकील बदलकर दूसरे वकील की नियुक्त करे. जिससे वो कोर्ट में अपना पक्ष अच्छे तरीके से रख पाए.

बड़े आंदोलन की चेतावनी

वहीं सवर्ण समुदाय द्वारा ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण के विरोध में लगाई याचिका पर विरोध जताते हुए महेंद्र सिंह ने कहा कि जब हमने सवर्णों को दिए जाने वाले 10 प्रतिशत आरक्षण का विरोध नहीं किया. आखिर हमारे अधिकार का विरोध क्यों किया जा रहा है. यदि ऐसा ही चलता रहा तो ओबीसी भी सवर्णो के 10 प्रतिशत आरक्षण का विरोध करने सड़कों पर उतरेगा.

बता दें मध्यप्रदेश सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग को 14% - 27 % आरक्षण देते हुए, आरक्षण को 50 फीसदी से 63 फीसदी पहुंचा दिया है. हाल ही में 29 जनवरी को हुई सुनवाई में एक बार फिर कमलनाथ सरकार को झटका लगा. कोर्ट ने 27 फीसदी आरक्षण पर रोक लगा दी है. जिसके चलते एमपीपीएससी में अब ओबीसी को 14 प्रतिशत का ही लाभ मिलेगा.

भोपाल। मध्यप्रदेश में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के मामले में जबलपुर हाईकोर्ट की खंडपीठ में सुनवाई चल रही है. जिसमें अभी तक आरक्षण देने के मामले में पांच बार कोर्ट से स्टे मिल चुका है. जिसे लोकर ओबीसी वर्ग ने भोपाल में विरोध प्रदर्शन किया है.

ओबीसी वर्ग कर रहा विरोध

सरकार से वकील बदलने की मांग

ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह का कहना है कि हम पिछड़े लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं पा मिल रहा है. क्योंकि सरकार अपना पक्ष बेहतर तरीके से कोर्ट के सामने नहीं रख पा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार से मांग है कि वो मौजूद वकील बदलकर दूसरे वकील की नियुक्त करे. जिससे वो कोर्ट में अपना पक्ष अच्छे तरीके से रख पाए.

बड़े आंदोलन की चेतावनी

वहीं सवर्ण समुदाय द्वारा ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण के विरोध में लगाई याचिका पर विरोध जताते हुए महेंद्र सिंह ने कहा कि जब हमने सवर्णों को दिए जाने वाले 10 प्रतिशत आरक्षण का विरोध नहीं किया. आखिर हमारे अधिकार का विरोध क्यों किया जा रहा है. यदि ऐसा ही चलता रहा तो ओबीसी भी सवर्णो के 10 प्रतिशत आरक्षण का विरोध करने सड़कों पर उतरेगा.

बता दें मध्यप्रदेश सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग को 14% - 27 % आरक्षण देते हुए, आरक्षण को 50 फीसदी से 63 फीसदी पहुंचा दिया है. हाल ही में 29 जनवरी को हुई सुनवाई में एक बार फिर कमलनाथ सरकार को झटका लगा. कोर्ट ने 27 फीसदी आरक्षण पर रोक लगा दी है. जिसके चलते एमपीपीएससी में अब ओबीसी को 14 प्रतिशत का ही लाभ मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.