भोपाल। राजधानी भोपाल में सोमवार की देर रात 26 संदिग्धों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि एक मरीज की मौत की स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है. इसके साथ ही भोपाल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1326 हो गया है, जबकि अब तक 49 मरीजों की मौत हो चुकी है. भोपाल में ठीक हुई एक नर्स फिर से पॉजिटिव पाई गई है.
कोरोना से ठीक हुई नर्स में कोरोना रिटर्न
हमीदिया अस्पताल में कार्यरत एक नर्स को ड्यूटी के दौरान संक्रमण हुआ था, जिसके बाद उसका इलाज चिरायु अस्पताल में चल रहा था. ठीक होने के बाद 12 मई को नर्स को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. बताया जा रहा है कि नर्स को दोबारा जांच के बिना ही स्वस्थ पाए जाने पर डिस्चार्ज किया गया था. बाद में 22 मई को फिर से नर्स का सैंपल लिया गया, जोकि पॉजिटिव आया है. चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद से नर्स अपने परिवार से अलग रह रही थी. क्वारेन्टाइन का समय पूरा होने पर वह घर जाना चाहती थी, लेकिन गले में खराश के कारण 22 मई को दोबारा से कोरोना की जांच कराई गई, जोकि पॉजिटिव आई है.
नर्स को हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया
भारत सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी देने के लिए अब जांच करवाना जरूरी नहीं है, स्वस्थ मरीजों को लगातार तीन दिन तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाता है, यदि इस दौरान कोरोना वायरस के लक्षण नहीं दिखाई देते हैं तो मरीज का ऑक्सीजन लेवल चेक कर उसे छुट्टी दी जा सकती है, जिसके बाद मरीजों को 14 दिन तक होम क्वारेन्टाइन रहने की सलाह दी जाती है.