भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, पूरे प्रदेश में गुरुवार को 1308 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,56,584 हो गई है. वहीं प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमित 24 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 2,710 हो गया है. 1,559 संक्रमित मरीज गुरुवार को स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,39,717 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 14,157 मरीज एक्टिव हैं.
![Corona Health Bulletin](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9185122_covid1.jpg)
इंदौर में 372 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 30,754 हो गई है. इंदौर में गुरुवार को 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 649 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 348 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 26,373 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 3,732 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
![Corona Health Bulletin](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9185122_covid.jpg)
राजधानी भोपाल में गुरुवार को 181 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 21,714 हो गई है. मंगलवार को 5 मरीज की मौत हुई है. जबकि राजधानी में गुरुवार तक 438 मरीजों ने जान गंवाई. वहीं 348 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिसके बाद भोपाल में अब तक 19,342 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 1,934 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.