भोपाल। आगामी उप चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के छात्र संगठन ने छात्रों और युवाओं की आवाज उठाने के लिए परिवर्तन कार्यक्रम का आगाज किया है. जिसकी शुरुआत प्रदेश प्रभारी व एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव नितेश गौड़ की मौजूदगी में किया गया. गौड़ ने कहा कि एनएसयूआई बुधवार को परिवर्तन कार्यक्रम की शुरुआत कर अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से बूथ स्तर तक छात्रों एवं युवाओं की आवाज उठाने का काम करेगा. भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में मध्यप्रदेश के छात्रों के साथ किया गया विश्वासघात प्रदेश के छात्र एवं युवा किसी भी कीमत पर नहीं सहेंगे. इसका जवाब आगामी विधानसभा उपचुनाव में छात्र एवं युवा देंगे.
विश्वासघाती जयचंदों को सिखाएगें सबक
गौड़ का कहना है कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है. एनएसयूआई की ओर से रोजगार की खोज कार्यक्रम चलाया गया. इस अभियान में प्रदेश के लाखों छात्रों ने कांग्रेस का समर्थन किया था. जब कांग्रेस की सरकार में बेरोजगारी दर 7% से घटकर 2.2% तक आ गई. जैसे-जैसे कमलनाथ ने छात्रों एवं युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था की, उससे घबराकर विश्वासघाती जयचंद जनता की चुनी हुई सरकार को गिरा दिए. आगामी विधानसभा उपचुनाव में सभी विश्वासघाती जयचंदों को करारा जवाब मिलेगा. जिन्होंने लोकतंत्र की हत्या की और छात्रों के विश्वास को तोड़ा है.
युवाओं के मुद्दों पर सरकार विफल
छात्रों एवं युवाओं के मुद्दे पर सरकार पूर्ण रूप से विफल रही है. घोषणा वीर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह प्रदेश के युवाओं को कोरोना महामारी के बीच जनरल प्रमोशन का प्रलोभन दे रहे हैं. एनएसयूआई ने छात्रों को जनरल प्रमोशन की मांग सोशल मीडिया पर जोरशोर से उठाया था.
छात्र की मांगों को लेकर सीएम शिवराज का विरोध
एनएसयूआई ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का विरोध किया एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा हैं. इसके अलावा छात्रों और युवाओं ने मुख्यमंत्री की सद्बुद्धि के लिए अगरबत्ती भी जलाई.