भोपाल। कांग्रेस छात्र संगठन NSUI ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हुई वित्तीय गड़बड़ी में शामिल प्रोफेसरों को सातवें वेतनमान का लाभ न दिए जाने की मांग की है. NSUI के कार्यकर्ताओं ने मामले में के रजिस्ट्रार को ज्ञापन भी सौंपा है.
NSUI के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिन प्रोफेसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है, उनको सातवें वेतनमान का लाभ नहीं दिया जाना चाहिए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक पूर्व कुलपति कुठियाला सहित 20 लोगों के खिलाफ जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक ऐसे अफसरों को किसी भी वेतनमान का लाभ नहीं दिया जाना चाहिए.
NSUI के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर प्रबंधन ने ज्ञापन के बाद भी उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया तो वे आंदोलन करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी MCU विश्वविद्यालय प्रबंधन की होगी.