भोपाल। कोरोना का संक्रमण देशभर में बढ़ता नजर आ रहा है. वहीं राजधानी भोपाल में भी लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. इस कोरोना संकट के दौर में ग्रामीण इलाकों के लिए बड़ी संख्या में मास्क और सैनिटाइजर स्व सहायता समूह की महिलाएं बना रही हैं, जो कोरोना संकट में मददगार बनकर सामने आई हैं. वहीं अब इन महिलाओं की जिम्मेदारी और बढ़ने जा रही है.
मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन और मध्य प्रदेश विद्युत मंडल ने एक योजना शुरू की हैय निष्ठा विद्युत मित्र नाम की योजना का विस्तार अब सभी जिलों में किया जा रहा है. इस योजना के तहत ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाएं अब बिजली कंपनी के कामों को भी अपने हाथों में लेने वाली हैं.
निष्ठा विद्युत मित्र योजना प्रयोग के तौर पर कुछ पंचायतों में शुरू की गई थीं, जिसके अच्छे प्रयोग और रिस्पांस मिलने के बाद सभी जिलों में भी शुरू किया गया है. इस योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर स्व सहायता समूह की महिलाएं, निष्ठा विद्युत मित्र सेवक के रूप में काम करेंगी और यह बिजली कंपनियों के कामों को अपने हाथ में लेंगी. महिलाएं घर-घर जाकर मीटर रीडिंग लेंगी और बिजली के बिल बाटेंगी.
इसके साथ ही बिजली चोरी रोकने में भी वह अहम भूमिकाएं निभाएंगी. बिजली कंपनियों को उम्मीद है इस पहल से कंपनियों का राजस्व बढ़ेगा. साथ ही इन महिलाओं को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे. योजना के तहत बिजली चोरी रोकने पर महिलाओं को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जो बिजली चोरी से वसूले गए कुल राशि का 10 फीसदी होगा.
इसके साथ ही महिला स्व सहायता समूह को मजबूत बनाने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले भी स्कूलों की यूनिफार्म स्व सहायता समूह से तैयार कराने का ऐलान कर चुके हैं.