ETV Bharat / state

अब MP में नहीं रहेगा रविवार का लॉकडाउन, जानिए 21 सितंबर से क्या-क्या होगा चालू

author img

By

Published : Sep 1, 2020, 8:14 AM IST

Updated : Sep 1, 2020, 9:00 AM IST

अनलॉक 4 की गाइडलाइन के अनुसार अब रविवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा. इस गाइडलाइन का राज्य सरकार को भी पालन करना होगा. इस संबंध में गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने जानकारी दी है.

Home Minister Narottam Mishra
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है, जिसके तहत अब रविवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा. इस गाइडलाइन का राज्य सरकार को भी पालन करना होगा. जिसके लिए सभी कलेक्टरों को गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए अवगत कराया गया है. लॉकडाउन की अधिक जरूरत पड़ने पर केंद्र सरकार से अनुमति लेना जरूरी होगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय से जारी आदेश के बाद अब मध्यप्रदेश में भी सभी नियमों को लागू कर दिया गया है. इसके तहत अब लोगों को लॉकडाउन से राहत मिल गई है.

No Lockdown on Sunday
अब रविवार को भी नहीं होगा लॉकडाउन

नरोत्तम मिश्रा ने दी जानकारी

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नए नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रदेश के गृह मंत्रालय के द्वारा अब ये तय किया गया है कि प्रदेश में रविवार को जो लॉकडाउन पहले लागू किया जाता था अब उसे पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अब राज्य में कहीं भी लॉकडाउन बिना केंद्र की इजाजत के नहीं लगाया जा सकता है. यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गाइडलाइन की दी जानकारी

लॉकडाउन से मिली राहत

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिन्हें कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है, सिर्फ उन्हीं जगहों पर लॉकडाउन लगाया जा सकता है. अब मध्य प्रदेश के सभी उद्योग कारखाने 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ शुरू किए जा सकते हैं. प्रदेश के लोगों को अन्य राज्यों में जाने के लिए या फिर अन्य राज्यों के लोगों को मध्य प्रदेश में आने के लिए किसी भी प्रकार से कोई पास की आवश्यकता नहीं होगी. प्रदेश धार्मिक स्थल और मॉल को पूरी तरह से खोल दिया गया है. वहीं प्रदेश भर में एयर थियेटर 21 तारीख से प्रारंभ किए जाएंगे.

No Lockdown on Sunday
लॉकडाउन से मिली राहत

ये भी पढ़े- प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, रविवार को अब नहीं रहेगा लॉकडाउन

21 सितंबर से शुरू होंगी कई गतिविधियां

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के स्कूल कक्षा 9वीं से 12वीं के जो छात्र हैं वो कंटेनमेंट जोन को छोड़कर शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए अपने स्कूल जा सकेंगे, जो 21 सितंबर से प्रभावी होगी. उन्होंने बताया कि 21 सितंबर से सामाजिक, राजनीतिक रैली, खेल गतिविधियां ये सभी प्रारंभ हो जाएंगी, लेकिन इस दौरान लगभग 100 लोगों की संख्या निर्धारित रहेगी.

ये भी पढ़े- सतपुड़ा के पर्वतों ने ओढ़ी हरियाली की चादर, झरनों का लुफ्त उठाने पहुंच रहें पर्यटक

नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि एमपी में स्विमिंग पूल, जनरल सिनेमा हॉल 30 सितंबर तक बंद रहेंगे. इसके अलावा तकनीकी और प्रोफेशनल कॉलेज पीजी, पीएचडी ये सभी भारत सरकार की अनुमति लेने के बाद शुरू किए जा सकेंगे. इन्हें प्रारंभ करने के लिए कॉलेज को केंद्र सरकार से अनुमति प्राप्त करनी होगी.

इसके अलावा शासन के द्वारा जो नियम पहले लागू किए गए थे, वह यथावत रहेंगे. जिसमें लोगों को मास्क का उपयोग करना अनिवार्य होगा, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा. प्रदेश में अभी स्कूल कॉलेज नहीं खुलेंगे, लेकिन 21 सितंबर से 50 फीसदी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ स्कूल आ सकेगा.

भोपाल। केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है, जिसके तहत अब रविवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा. इस गाइडलाइन का राज्य सरकार को भी पालन करना होगा. जिसके लिए सभी कलेक्टरों को गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए अवगत कराया गया है. लॉकडाउन की अधिक जरूरत पड़ने पर केंद्र सरकार से अनुमति लेना जरूरी होगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय से जारी आदेश के बाद अब मध्यप्रदेश में भी सभी नियमों को लागू कर दिया गया है. इसके तहत अब लोगों को लॉकडाउन से राहत मिल गई है.

No Lockdown on Sunday
अब रविवार को भी नहीं होगा लॉकडाउन

नरोत्तम मिश्रा ने दी जानकारी

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नए नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रदेश के गृह मंत्रालय के द्वारा अब ये तय किया गया है कि प्रदेश में रविवार को जो लॉकडाउन पहले लागू किया जाता था अब उसे पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अब राज्य में कहीं भी लॉकडाउन बिना केंद्र की इजाजत के नहीं लगाया जा सकता है. यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गाइडलाइन की दी जानकारी

लॉकडाउन से मिली राहत

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिन्हें कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है, सिर्फ उन्हीं जगहों पर लॉकडाउन लगाया जा सकता है. अब मध्य प्रदेश के सभी उद्योग कारखाने 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ शुरू किए जा सकते हैं. प्रदेश के लोगों को अन्य राज्यों में जाने के लिए या फिर अन्य राज्यों के लोगों को मध्य प्रदेश में आने के लिए किसी भी प्रकार से कोई पास की आवश्यकता नहीं होगी. प्रदेश धार्मिक स्थल और मॉल को पूरी तरह से खोल दिया गया है. वहीं प्रदेश भर में एयर थियेटर 21 तारीख से प्रारंभ किए जाएंगे.

No Lockdown on Sunday
लॉकडाउन से मिली राहत

ये भी पढ़े- प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, रविवार को अब नहीं रहेगा लॉकडाउन

21 सितंबर से शुरू होंगी कई गतिविधियां

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के स्कूल कक्षा 9वीं से 12वीं के जो छात्र हैं वो कंटेनमेंट जोन को छोड़कर शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए अपने स्कूल जा सकेंगे, जो 21 सितंबर से प्रभावी होगी. उन्होंने बताया कि 21 सितंबर से सामाजिक, राजनीतिक रैली, खेल गतिविधियां ये सभी प्रारंभ हो जाएंगी, लेकिन इस दौरान लगभग 100 लोगों की संख्या निर्धारित रहेगी.

ये भी पढ़े- सतपुड़ा के पर्वतों ने ओढ़ी हरियाली की चादर, झरनों का लुफ्त उठाने पहुंच रहें पर्यटक

नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि एमपी में स्विमिंग पूल, जनरल सिनेमा हॉल 30 सितंबर तक बंद रहेंगे. इसके अलावा तकनीकी और प्रोफेशनल कॉलेज पीजी, पीएचडी ये सभी भारत सरकार की अनुमति लेने के बाद शुरू किए जा सकेंगे. इन्हें प्रारंभ करने के लिए कॉलेज को केंद्र सरकार से अनुमति प्राप्त करनी होगी.

इसके अलावा शासन के द्वारा जो नियम पहले लागू किए गए थे, वह यथावत रहेंगे. जिसमें लोगों को मास्क का उपयोग करना अनिवार्य होगा, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा. प्रदेश में अभी स्कूल कॉलेज नहीं खुलेंगे, लेकिन 21 सितंबर से 50 फीसदी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ स्कूल आ सकेगा.

Last Updated : Sep 1, 2020, 9:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.