भोपाल। पुलिस ने कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक को रायसेन जिले से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मुख्तार मलिक पर राजधानी भोपाल के दो थानों में मामले दर्ज है, जिसमें वह लंबे समय से फरार चल रहा था. इन दोनों ही मामलों में मुख्तार मलिक पर इनाम भी घोषित किया गया था.
भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस फरार मुख्तार मलिक की लंबे समय से तलाश कर रही थी. जिसे रायसेन के गोहरगंज थाना क्षेत्र के इलाके से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मुख्तार मलिक के पास से एक बंदूक और 25 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. क्राइम ब्रांच एएसपी गोपाल धाकड़ का कहना है कि मुख्तार मलिक की गिरफ्तार करने के बाद उसे उन थानों के सुपुर्द कर दिया जाएगा. जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज है.
ये भी पढ़े- बदमाश मुख्तार मलिक की आलीशान कोठी पर हुई कार्रवाई, 50 लाख की लागत से बनी कोठी पर चला बुल्डोजर
बता दें कि राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाने में मुख्तार मलिक के खिलाफ 420 का मामला दर्ज है. वहीं हनुमानगंज थाने में उसके खिलाफ एक मामला दर्ज है, जिसमें मुख्तार 1982 से भोपाल में एक्टिव रहा है और उस पर करीब 56 मामले दर्ज है.