ETV Bharat / state

29 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए कल जारी होगी अधिसूचना, 6 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग कल अधिसूचना जारी करेगा. पहले चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा की लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे

कल जारी होगी अधिसूचना
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 11:24 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए 4 चरणों में चुनाव संपन्न होना है. प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर पहले चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होंगे. 29 अप्रैल को होने वाले 6 संसदीय क्षेत्रों के चुनाव के लिए अधिसूचना मंगलवार सुबह जारी होगी. भारत निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में अभी सूचना का प्रारूप भेज दिया गया है. मध्यप्रदेश के पहले चरण के निर्वाचन की अधिसूचना 2 अप्रैल 2019 को राजपत्र में प्रकाशित होगी.

अधिसूचना का प्रकाशन रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा स्वयं के कार्यालय एवं सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय के अलावा अन्य सभी ऐसे स्थानों पर किया जाएगा.

वीएल कांता राव

पहले चरण में इन लोकसभा सीटों पर होंगे चुनाव
सीधी, शहडोल (अजजा) , जबलपुर, मंडला (अजजा) बालाघाट, छिंदवाड़ा

चुनाव कार्यक्रम

अधिसूचना का प्रकाशन - 2 अप्रैल 2019
नाम निर्देशन प्रस्तुत करने की तिथि - 9 अप्रैल 2019
नाम निर्देशन की समीक्षा की तिथि - 10 अप्रैल 2019
नामांकन वापस लेने की तिथि - 12 अप्रैल 2019
मतदान की तिथि - 29 अप्रैल 2019
मतगणना की तिथि - 23 मई 2019

मतदान का समय
बालाघाट संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र बैहर (108), लांजी (109), परसवाड़ा (110) में मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा. इसके अलावा बाकी सभी संसदीय क्षेत्रों में मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा.

भोपाल। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए 4 चरणों में चुनाव संपन्न होना है. प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर पहले चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होंगे. 29 अप्रैल को होने वाले 6 संसदीय क्षेत्रों के चुनाव के लिए अधिसूचना मंगलवार सुबह जारी होगी. भारत निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में अभी सूचना का प्रारूप भेज दिया गया है. मध्यप्रदेश के पहले चरण के निर्वाचन की अधिसूचना 2 अप्रैल 2019 को राजपत्र में प्रकाशित होगी.

अधिसूचना का प्रकाशन रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा स्वयं के कार्यालय एवं सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय के अलावा अन्य सभी ऐसे स्थानों पर किया जाएगा.

वीएल कांता राव

पहले चरण में इन लोकसभा सीटों पर होंगे चुनाव
सीधी, शहडोल (अजजा) , जबलपुर, मंडला (अजजा) बालाघाट, छिंदवाड़ा

चुनाव कार्यक्रम

अधिसूचना का प्रकाशन - 2 अप्रैल 2019
नाम निर्देशन प्रस्तुत करने की तिथि - 9 अप्रैल 2019
नाम निर्देशन की समीक्षा की तिथि - 10 अप्रैल 2019
नामांकन वापस लेने की तिथि - 12 अप्रैल 2019
मतदान की तिथि - 29 अप्रैल 2019
मतगणना की तिथि - 23 मई 2019

मतदान का समय
बालाघाट संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र बैहर (108), लांजी (109), परसवाड़ा (110) में मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा. इसके अलावा बाकी सभी संसदीय क्षेत्रों में मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा.

Intro:भोपाल। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए 4 चरणों में चुनाव संपन्न होना है। मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों के पहले चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होना है। 29 अप्रैल को होने वाले 6 संसदीय क्षेत्रों के चुनाव के लिए अधिसूचना मंगलवार सुबह जारी होगी।भारत निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में अभी सूचना का प्रारूप भेज दिया है। मध्यप्रदेश के पहले चरण के निर्वाचन की अधिसूचना 2 अप्रैल 2019 को राजपत्र में प्रकाशित होगी। अधिसूचना का प्रकाशन रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा स्वयं के कार्यालय एवं सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय के अलावा अन्य सभी ऐसे स्थानों पर किया जाएगा, जहां रिटर्निंग ऑफीसर उचित समझेगा।


Body:पहले चरण में इन लोकसभा सीटों पर होंगे चुनाव

11- सीधी, 12 - शहडोल (अजजा) , 13- जबलपुर, 14- मंडला (अजजा) 15 - बालाघाट 16- छिंदवाड़ा।

चुनाव कार्यक्रम---

- अधिसूचना का प्रकाशन - 2 अप्रैल 2019 ।
- नाम निर्देशन प्रस्तुत करने की तिथि - 9 अप्रैल 2019 ।
- नाम निर्देशन की समीक्षा की तिथि - 10 अप्रैल 2019 ।
- नामांकन वापस लेने की तिथि - 12 अप्रैल 2019 ।
- मतदान की तिथि - 29 अप्रैल 2019 ।
- मतगणना की तिथि - 23 मई 2019।

मतदान का समय -
बालाघाट संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र बैहर (108), लांजी (109), परसवाड़ा (110) में मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा। इसके अलावा बाकी सभी संसदीय क्षेत्रों में मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा।


Conclusion:मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बीएल कांता राव का कहना है कि मध्य प्रदेश का प्रथम चरण और देश के चौथे चरण की चुनाव की अधिसूचना कल सुबह जारी होगी।अधिसूचना का प्रारूप हमें विधि विभाग और भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त हो गया है।अधिसूचना के तहत 6 संसदीय क्षेत्र सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा क्षेत्र में चुनाव होगा। 6 लोकसभा सीट के अलावा छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना कल सुबह जारी की जाएगी। मतदान का समय 29 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। बालाघाट संसदीय क्षेत्र के 3 विधानसभा क्षेत्र बैहर, लांजी और परसवाड़ा में मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 4 बजे तक होगा। कुल 11 घंटे मतदान का समय रहेगा।विधानसभा चुनाव में मतदान का समय 9 घंटे का था। इस बार समय को बढ़ाया गया है, ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डाल सकेंगे। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अलावा सभी नगरीय निकाय, ग्राम पंचायतों के दफ्तर आदि स्थानों पर प्रकाशित की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.