भोपाल। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए 4 चरणों में चुनाव संपन्न होना है. प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर पहले चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होंगे. 29 अप्रैल को होने वाले 6 संसदीय क्षेत्रों के चुनाव के लिए अधिसूचना मंगलवार सुबह जारी होगी. भारत निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में अभी सूचना का प्रारूप भेज दिया गया है. मध्यप्रदेश के पहले चरण के निर्वाचन की अधिसूचना 2 अप्रैल 2019 को राजपत्र में प्रकाशित होगी.
अधिसूचना का प्रकाशन रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा स्वयं के कार्यालय एवं सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय के अलावा अन्य सभी ऐसे स्थानों पर किया जाएगा.
पहले चरण में इन लोकसभा सीटों पर होंगे चुनाव
सीधी, शहडोल (अजजा) , जबलपुर, मंडला (अजजा) बालाघाट, छिंदवाड़ा
चुनाव कार्यक्रम
अधिसूचना का प्रकाशन - 2 अप्रैल 2019
नाम निर्देशन प्रस्तुत करने की तिथि - 9 अप्रैल 2019
नाम निर्देशन की समीक्षा की तिथि - 10 अप्रैल 2019
नामांकन वापस लेने की तिथि - 12 अप्रैल 2019
मतदान की तिथि - 29 अप्रैल 2019
मतगणना की तिथि - 23 मई 2019
मतदान का समय
बालाघाट संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र बैहर (108), लांजी (109), परसवाड़ा (110) में मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा. इसके अलावा बाकी सभी संसदीय क्षेत्रों में मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा.