ETV Bharat / state

MP News: महात्मा गांधी पर टिप्पणी के विरोध में J&K के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा को नोटिस

ग्वालियर में गुरुवार को आए जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा महात्मा गांधी की शिक्षा को लेकर दिए गए बयान का विरोध शुरू हो गया है. ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार और गांधीवादी विचारक डॉ.राकेश पाठक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में गलत बयानबाजी करने पर जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा को कानूनी नोटिस भेजा है.

Notice to J&K Lieutenant Governor Manoj Sinha
महात्मा गांधी पर टिप्पणी के विरोध में J&K के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा को भेजा नोटिस
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 2:13 PM IST

ग्वालियर। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा को भेजे गए नोटिस में महात्मा गांधी की शिक्षा पर उठाए गए सवाल को लेकर आपत्ति जताई गई है. उप राज्यपाल ने कहा था कि गांधी जी के पास कोई डिग्री नहीं थी. डॉ.राकेश पाठक ने नोटिस में कहा है कि सिन्हा 7 दिन में अपने बयान पर लिखित में सार्वजनिक माफ़ी मांगें, अन्यथा अदालती कार्रवाई के लिए कदम उठाया जाएगा. मनोज सिन्हा का बयान पूरी तरह से गलत है. गांधीजी की शैक्षणिक योग्यता को धूमिल करने और मृत्यु के बाद उन्हें अपमानित करने के लिए ये बयान दिया गया है.

रजिस्टर्ड डाक से नोटिस भेजा : सोशल मीडिया पर उप राज्यपाल का बयान खूब चला. नोटिस में कहा गया है कि इस कारण देश व दुनिया में गांधीजी की छवि धूमिल हुई है. डॉ. पाठक ने कहा है कि न केवल वे बल्कि करोड़ों लोग महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित हैं. वे सब इस बयान से दुखी हैं. पत्रकार राकेश पाठक की ओर से उनके वकील भूपेंद्र सिंह चौहान, पंकज सक्सेना ने उप राज्यपाल मनोज सिन्हा को राजभवन, जम्मू कश्मीर के पते पर रजिस्टर्ड डाक से नोटिस भेजा है. राजभवन के आधिकारिक ईमेल पर भी नोटिस प्रेषित कर दिया गया है. नोटिस की प्रतिलिपि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी संलग्न की गई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

उप राज्यपाल ने ये बयान दिया: बता दें कि जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ग्वालियर के एक निजी विश्वविद्यालय में मुख्य अतिथि के तौर पर आए थे. उप राज्यपाल ने अपने भाषण में कहा था कि कम लोगों को पता है और लोगों को यह भ्रांति है कि गांधीजी के पास लॉ की डिग्री थी लेकिन सच्चाई यह है कि उनके पास कोई डिग्री नहीं थी. उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के इस बयान के बाद पूरे देश में गांधीवाजी विचारक दुखी हैं.

ग्वालियर। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा को भेजे गए नोटिस में महात्मा गांधी की शिक्षा पर उठाए गए सवाल को लेकर आपत्ति जताई गई है. उप राज्यपाल ने कहा था कि गांधी जी के पास कोई डिग्री नहीं थी. डॉ.राकेश पाठक ने नोटिस में कहा है कि सिन्हा 7 दिन में अपने बयान पर लिखित में सार्वजनिक माफ़ी मांगें, अन्यथा अदालती कार्रवाई के लिए कदम उठाया जाएगा. मनोज सिन्हा का बयान पूरी तरह से गलत है. गांधीजी की शैक्षणिक योग्यता को धूमिल करने और मृत्यु के बाद उन्हें अपमानित करने के लिए ये बयान दिया गया है.

रजिस्टर्ड डाक से नोटिस भेजा : सोशल मीडिया पर उप राज्यपाल का बयान खूब चला. नोटिस में कहा गया है कि इस कारण देश व दुनिया में गांधीजी की छवि धूमिल हुई है. डॉ. पाठक ने कहा है कि न केवल वे बल्कि करोड़ों लोग महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित हैं. वे सब इस बयान से दुखी हैं. पत्रकार राकेश पाठक की ओर से उनके वकील भूपेंद्र सिंह चौहान, पंकज सक्सेना ने उप राज्यपाल मनोज सिन्हा को राजभवन, जम्मू कश्मीर के पते पर रजिस्टर्ड डाक से नोटिस भेजा है. राजभवन के आधिकारिक ईमेल पर भी नोटिस प्रेषित कर दिया गया है. नोटिस की प्रतिलिपि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी संलग्न की गई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

उप राज्यपाल ने ये बयान दिया: बता दें कि जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ग्वालियर के एक निजी विश्वविद्यालय में मुख्य अतिथि के तौर पर आए थे. उप राज्यपाल ने अपने भाषण में कहा था कि कम लोगों को पता है और लोगों को यह भ्रांति है कि गांधीजी के पास लॉ की डिग्री थी लेकिन सच्चाई यह है कि उनके पास कोई डिग्री नहीं थी. उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के इस बयान के बाद पूरे देश में गांधीवाजी विचारक दुखी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.