भोपाल। चिकित्सा विभाग ने बॉन्ड की शर्तों का उल्लंघन करने पर 200 डॉक्टरों को नोटिस जारी किया गया है. अब तक गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में बॉन्ड की शर्तों का उल्लंघन करने वाले 84 डॉक्टरों ने करीब डेढ़ करोड़ रुपए बॉन्ड राशि के तौर पर चुकाए हैं. वहीं बॉन्ड का उल्लंघन करने वाले डॉक्टरों की सूची चिकित्सा शिक्षा मंत्री को सौंपी जाएगी.
इस मामले को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ का कहना है कि जो बॉन्ड का उल्लंघन करेगा. उसके खिलाफ कार्रवाई तो होगी ही है. इसके साथ ही उन्होनें कहा है कि डॉक्टरों की पढ़ाई पर सरकार का बहुत पैसा खर्च होता है. ऐसे में डॉक्टरों को प्रदेश की जनता को सेवाएं देनी चाहिए. अगर नियामों का उल्लंघन होगा तो कार्रवाई तो करनी ही पड़ेगी.
विजयलक्ष्मी साधौ का कहना है कि प्रदेश कि पीएससी और सीएससी में डॉक्टरों की कमी है. प्रदेश की जनता दुखी है, उनको स्वास्थ्य सेवा नहीं मिल पा रही है. ऐसे में कठोर निर्णय लेने पड़ेंगे ताकि जनता को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. उन्होनें बताया कि चिकित्सा उपलब्ध हो सके इसके लिए नीति बन रही है. UG और PG डॉक्टरों के लिए नए नियम बन रहे हैं. नियम के अनुसार 2 साल में 1 वर्ष के लिए उन्हें रिमोट एरिया में सर्विस देना जरूरी है. यदि सर्विस नहीं देते हैं तो ऑटोमेटिकली अपने आप उनका रजिस्ट्रेशन कैंसिल हो जाएगा.