ETV Bharat / state

भोपाल:कोरोना से जंग, सेना भी करेगी सहयोग, आइसोलेशन के लिए मिलेंगे हॉस्पिटल - Sudarshan Chakra Corps Commander Incredible Solanki

राजधानी भोपाल में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब सेना भी आगे आई है. सेना ने कोरोना मरीजों के आइसोलेशन के लिए आर्मी हॉस्पिटल देने की बात कही है.

Normal corona patients will also be treated in army hospitals
कोरोना की लड़ाई में अब भारतीय सेना करेगी सहयोग
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 4:11 PM IST

भोपाल। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल स्थित आर्मी की सुदर्शन चक्र कोर कमांड के कमांडर अतुल्य सोलंकी और ब्रिगेडियर आशुतोष शुक्ला ने मुलाकात की. सेना के अधिकारियों ने कोरोना से जंग में सहयोग करने का फैसला करते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए सेना के अस्पतालों को आइसोलेशन सेंटर बनाने को कहा है. इसके तहत भोपाल में 150, जबलपुर में 100, सागर में 40 और ग्वालियर में 40 बिस्‍तरों की आइसोलेशन हॉस्पिटल की व्‍यवस्‍था सेना करेगी.

कोरोना की लड़ाई में अब भारतीय सेना करेगी सहयोग

मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री से की थी चर्चा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संकट को देखते हुए आर्मी के अस्पतालों में आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए मदद मांगी थी. सेना ने यह भी कहा है कि प्रदेश में आर्मी अस्पतालों में कोरोना से पीड़ित सामान्य मरीजों का इलाज भी किया जाएगा.

  • भोपाल में आर्मी के अस्पतालों में 150 बेड उपलब्ध कराए जाएंगे.
  • जबलपुर में आर्मी के अस्पतालों में 100 बेड उपलब्ध कराए जाएंगे.
  • सागर और ग्वालियर के आर्मी के अस्पतालों में 40-40 बेड की व्यवस्था की जाएगी.
  1. एमपी की जनता के लिए जल्द खुलेंगे आर्मी अस्पतालों के द्वार- सीएम

सेना के अधिकारियों ने मरीजों की समुचित देखभाल के लिए पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया है. इसके साथ ही आगे भी स्वास्थ्य सेवाओं में सेना ने सहयोग देने की बात कही है. चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरी हुआ, तो प्रदेश सरकार सेना के अस्पतालों में आइसोलेटेड मरीजों के लिए ऑक्सीजन भी उपलब्ध करवाएगी. सेना की मदद मिलने के बाद सीएम ने कहा कि कोरोना को हराना भी एक तरह का युद्ध है हम सेना के साथ मिलकर लड़ेंगे और इस पर विजय प्राप्त करेंगे.

भोपाल। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल स्थित आर्मी की सुदर्शन चक्र कोर कमांड के कमांडर अतुल्य सोलंकी और ब्रिगेडियर आशुतोष शुक्ला ने मुलाकात की. सेना के अधिकारियों ने कोरोना से जंग में सहयोग करने का फैसला करते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए सेना के अस्पतालों को आइसोलेशन सेंटर बनाने को कहा है. इसके तहत भोपाल में 150, जबलपुर में 100, सागर में 40 और ग्वालियर में 40 बिस्‍तरों की आइसोलेशन हॉस्पिटल की व्‍यवस्‍था सेना करेगी.

कोरोना की लड़ाई में अब भारतीय सेना करेगी सहयोग

मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री से की थी चर्चा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संकट को देखते हुए आर्मी के अस्पतालों में आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए मदद मांगी थी. सेना ने यह भी कहा है कि प्रदेश में आर्मी अस्पतालों में कोरोना से पीड़ित सामान्य मरीजों का इलाज भी किया जाएगा.

  • भोपाल में आर्मी के अस्पतालों में 150 बेड उपलब्ध कराए जाएंगे.
  • जबलपुर में आर्मी के अस्पतालों में 100 बेड उपलब्ध कराए जाएंगे.
  • सागर और ग्वालियर के आर्मी के अस्पतालों में 40-40 बेड की व्यवस्था की जाएगी.
  1. एमपी की जनता के लिए जल्द खुलेंगे आर्मी अस्पतालों के द्वार- सीएम

सेना के अधिकारियों ने मरीजों की समुचित देखभाल के लिए पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया है. इसके साथ ही आगे भी स्वास्थ्य सेवाओं में सेना ने सहयोग देने की बात कही है. चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरी हुआ, तो प्रदेश सरकार सेना के अस्पतालों में आइसोलेटेड मरीजों के लिए ऑक्सीजन भी उपलब्ध करवाएगी. सेना की मदद मिलने के बाद सीएम ने कहा कि कोरोना को हराना भी एक तरह का युद्ध है हम सेना के साथ मिलकर लड़ेंगे और इस पर विजय प्राप्त करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.