भोपाल। सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ बातें तो बड़ी- बड़ी की गई, लेकिन हकीकत ये है कि, आज भी प्लास्टिक का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है. हर रोज देश में निकलने वाला लाखों टन प्लास्टिक का कचरा पर्यावरण के लिए चुनौती बना हुआ है. ये प्लास्टिक एक ऐसा खतरा है, जिससे हरकोई वाकिफ है, लेकिन इसकी रोकथाम के लिए किए जाने वाले प्रयासों की बात करें तो, अब तक कोई कारगर पहल नहीं की गई. हालांकि लोगों को जागरूक जरूर किया जा रहा है, लेकिन वो भी महज खानापूर्ती ही साबित हुई है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में रोजाना 25 हजार टन से भी ज्यादा सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल होता है. जो कचरे में मिलकर बड़े पैमाने पर मृदा प्रदूषण को बढ़ावा दे रहा है. इस मृदा प्रदूषण की वजह से बारिश का पानी जमीन के अंदर पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पाता है. जिसकी एक मात्र वजह सिंगल यूज प्लास्टिक है.
आने वाली पीढ़ियों के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक बड़ा खतरा बने इससे पहले हमे इसे रोकना होगा. इसके इस्तेमाल के प्रति जन जागरूता लानी होगी. देश के हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. इसी जिम्मेदारी को समझते हुए ETV भारत ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ एक मुहिम चलाई है. इस मुहिम का मकसद सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाले तमाम खतरों से लोगों को बाखबर करवाना है. सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ ETV भारत मध्य प्रदेश की इस मुहिम में आप सभी शामिल हों और इसे हर घर तक पहुंचा कर पर्यावरण को बचाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.