भोपाल। नगर निगम का लोगो बदलने को लेकर महापौर आलोक शर्मा के प्रस्ताव पर राजधानी भोपाल की सियासत गरमा गई है. नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर ने इस प्रस्ताव पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ये निंदनीय है. उन्होंने कहा कि नवाब के कारण ही आज भोपाल राजधानी है, नहीं तो ग्वालियर या फिर नागपुर राजधानी होती.
मोहम्मद सगीर ने कहा कि जितनी कुर्बानी नवाब ने दी है, उतनी किसी ने नहीं दी. सगीर ने कहा कि उन्होंने नहीं देखा कि राजा भोज कौन है. भोपाल का इतिहास नवाब के कारण जाना जाता है. जब भोपाल को हिंदुस्तान में मर्ज किया गया, तो सिर्फ इस शर्त पर किया गया था कि भोपाल को राजधानी बनाया जाए. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये नगर निगम का लोगो है ना कि मध्य प्रदेश का लोगो है. उन्होंने इसे लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करने की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि मर्ज एग्रीमेंट में साफ लिखा है कि लोगो बदलने का किसी को अधिकार नहीं है.
महापौर के प्रस्ताव पर नगर निगम अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान का कहना है कि अभी सिर्फ प्रस्ताव आया है कोई फैसला नहीं आया है. नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर के बयान पर उन्होंने कहा कि जिसका जैसा व्यवहार होता है, वह वैसा ही बयान देता है. गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब महापौर ने किसी चीज का नाम बदलने की बात कही हो, इससे पहले भोपाल का नाम भोजपाल करने की भी बात कही गई थी.