भोपाल। मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार 10-11 मई को फिर मौसम बदलने के आसार हैं. प्रदेश के कई जिलों में 11-12 मई के आसपास लू चलने के आसार हैं. 9 से 12 मई के बीच ग्वालियर चंबल संभाग में तापमान बढे़गा. बंगाल की खाड़ी का तूफान मौसम को सबसे ज्यादा प्रभावित करेगा. इसके असर से हवा का रुख पूर्वी हो जाएगा और नमी बढ़ने से बादल छाने के साथ-साथ आंधी की स्थिति बन सकती है. 10 मई के बाद जबलपुर सहित आसपास के जिलों में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. 11 मई से अगले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने की संभावना भी है. 12 मई के बीच ग्वालियर चंबल संभाग बढ़ने के आसार हैं, फिर पश्चिमी विक्षोभ व बंगाल की खाड़ी के तूफान के कारण नमी आएगी.
जबलपुर के आसपास बौछारें पड़ सकती हैं : मध्यप्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार सोमवार 9 मई को 26 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया. 10 मई के बाद जबलपुर सहित आस-पास के जिलों में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. 11 मई से अगले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने की संभावना भी है. उत्तर बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के तीव्र चक्रवात में तब्दील होने के असर से पूर्वी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं बूंदाबांदी के साथ बादल छाए रहेंगे. हालांकि इसका ज्यादा असर पश्चिम मध्य प्रदेश में नहीं होगा.वही उत्तर पश्चिमी भाग में हवा के ऊपरी हिस्से में एक परिसंचरण बनने के प्रभाव से मध्य प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन बारिश नहीं होगी.
भयंकर तप रहे हैं प्रदेश के सभी जिले : बंगाल की खाड़ी में असानी चक्रवात का असर भारत के मध्य क्षेत्र में नहीं पड़ेगा. यहां तो राजस्थान और गुजरात से आ रही गर्म हवाओं के कारण गर्मी लगातार बढ़ेगी. मध्यप्रदेश के राजगढ़, रतलाम, खंडवा और नौगांव में 45 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वही खंडवा और रतलाम में लू का असर रहा. इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल में तापमान में बढ़ोतरी हुई. सोमवार ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों के साथ नर्मदापुरम, रतलाम, धार, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, नीमच, मंदसौर, राजगढ़, रायसेन, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, दमोह, सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है. (No relief from the scorching heat) (Scorching heat in all MP) (Temperature will increase in MP)