भोपाल। आगामी राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. राज्यसभा चुनाव के दौरान कोविड-19 से बचाव को लेकर प्रशासन द्वारा तमाम तैयारियां की जा रही हैं. विधानसभा में विधायकों सहित निर्वाचन ड्यूटी में लगे विधानसभा के कर्मचारी-अधिकारियों के हिसाब से सेनिटाइजर काउंटर बनाए जाएंगे. इन सभी से नो कोविड-19 डिक्लेरेशन लिया जाएगा.
भोपाल संभाग कमिश्नर कविंद्र कियावत ने राज्यसभा निर्वाचन की तैयारियों पर बैठक ली और कोरोना से बचाव के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए. कोरोना से बचने के लिए कई तरह के उपाय अपनाए जाएंगे.
- राज्यसभा चुनाव के दौरान विधानसभा के सभी प्रवेश द्वारों पर स्क्रीनिंग टीम तैनात की जाएगी, टीम विधानसभा में आने वाले सभी विधायकों और कर्मचारियों की स्क्रीनिंग करेगा.
- स्क्रीनिंग के लिए प्रवेश द्वार पर थर्मल गन के साथ-साथ पल्स ऑक्सीमीटर भी रखा जाएगा.
- विधायकों सहित निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी विधानसभा के अधिकारी कर्मचारियों की संख्या के हिसाब से सेनिटाइजर काउंटर बनाए जाएंगे. सभी से नो कोविड कांटेक्ट डिक्लेरेशन लिया जाएगा.
- सभी को मास्क, ग्लब्ज, सेनिटाइजर कोविड सुरक्षा निर्देशों के पंपलेट दिए जाएंगे.
- मतदान स्थल पर डिसइन्फेक्शन प्रोटोकॉल और सेनिटाइजेशन के साथ चुनाव की हर प्रक्रिया का पालन किया जाएगा.
- सभी विधानसभा सदस्यों के निज सहायकों, ड्राइवर, गनमैन को विधानसभा के बाहर एक टेंट लगाकर उसमें रोका जाएगा.