ETV Bharat / state

अक्टूबर में तीसरी लहर की आशंका और बच्चों पर बड़ा खतरा, हर दिन आ सकते हैं 4 लाख नए केस - corona 3rd wave in india

कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले उसके आसार नजर आने लगे हैं. नीति आयोग की रिपोर्ट में साफ तौर पर खुलासा हुआ है कि, सितंबर में देश में कोरोना की तीसरी लहर पीक पर होगी.

corona 3rd wave
कोरोना की तीसरी लहर
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 7:45 AM IST

Updated : Aug 23, 2021, 12:36 PM IST

भोपाल। देश में कोरोना की तीसरी लहर (corona 3rd wave) की आहट नजर आने लगी है. ऐसी आशंका है कि तीसरी लहर दूसरी लहर से ज्यादा घातक हो सकती है. तीसरी लहर को लेकर चिंता तब और बढ़ गई जब नीति आयोग (Niti Aayog) ने तीसरी लहर के आने को लेकर आशंका व्यक्त की है. नीति आयोग के सदस्‍य वीके पॉल ने जुलाई में सरकार को कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कुछ सुझाव दिए थे. जिसमें उन्होंने कहा था कि आने वाले समय में प्रति 100 कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मामलों में से 23 केस ऐसे होंगे जिन्हें अस्‍पताल में भर्ती कराने की व्‍यवस्‍‍था करनी होगी.

दूसरी लहर से ज्यादा घातक हो सकती है तीसरी लहर
तीसरी लहर की आहट को देखते हुए नीति आयोग की ओर से संभावित खतरे से निपटने के लिए मेडिकल सुविधाओं का पहले से इंतजाम करने को कहा जा रहा है. इसके साथ ही नीति आयोग का कहना है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सरकार को अलर्ट मोड पर रहने के लिए तैयार रहना होगा. आयोग का अनुमान है कि तीसरी लहर के दौरान हर दिन 4 से 5 लाख कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की आशंका है. तैयारियों को लेकर आयोग का कहना है कि आगामी एक महीने में दो लाख आईसीयू बेड तैयार किए जाने चाहिए. इनमें वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बेड, 10 लाख कोविड आइसोलेशन केयर बेड के अलावा अन्य जरूरी उपकरण का पूरा इंतजाम होना चाहिए.

देश में क्या है कोरोना की स्थिति
वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,948 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3,53,398 रह गई जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.09 % है. देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,24,24,234 हो गई है.

कोरोना से अब तक कितनी मौत
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 403 नए मरीजों की मौत हो गई. इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,34,367 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3,53,398 रह गई है. यह पिछले 152 दिन में सबसे कम है. मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.57 प्रतिशत हो गई है जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.

अब तक 58 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 3,16,36,469 लोग कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि देश में कोविड-19 टीके की कुल खुराक की संख्या 58 करोड़ से अधिक हो गई है. शाम सात बजे संकलित एक रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को 43 लाख से अधिक टीके लगाए गए. मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 20,88,547 लाभार्थियों को पहली खुराक मिली और 7,36,870 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई.

एमपी में वैक्सीनेशन का महाअभियान
वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर (Corona 3rd Wave) से पहले वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination abhiyan) युद्ध स्तर पर जारी है. इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बताया कि एमपी में 25-26 अगस्त को कोविड वैक्सीनेशन का महाअभियान (Vaccination Mahaabhiyan) चलाया जाएगा. पहले दिन 25 तारीख को कोविड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी, लेकिन 26 तारीख को सिर्फ वैक्सीन की दूसरी डोज ही लगाई जाएगी.

भोपाल। देश में कोरोना की तीसरी लहर (corona 3rd wave) की आहट नजर आने लगी है. ऐसी आशंका है कि तीसरी लहर दूसरी लहर से ज्यादा घातक हो सकती है. तीसरी लहर को लेकर चिंता तब और बढ़ गई जब नीति आयोग (Niti Aayog) ने तीसरी लहर के आने को लेकर आशंका व्यक्त की है. नीति आयोग के सदस्‍य वीके पॉल ने जुलाई में सरकार को कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कुछ सुझाव दिए थे. जिसमें उन्होंने कहा था कि आने वाले समय में प्रति 100 कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मामलों में से 23 केस ऐसे होंगे जिन्हें अस्‍पताल में भर्ती कराने की व्‍यवस्‍‍था करनी होगी.

दूसरी लहर से ज्यादा घातक हो सकती है तीसरी लहर
तीसरी लहर की आहट को देखते हुए नीति आयोग की ओर से संभावित खतरे से निपटने के लिए मेडिकल सुविधाओं का पहले से इंतजाम करने को कहा जा रहा है. इसके साथ ही नीति आयोग का कहना है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सरकार को अलर्ट मोड पर रहने के लिए तैयार रहना होगा. आयोग का अनुमान है कि तीसरी लहर के दौरान हर दिन 4 से 5 लाख कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की आशंका है. तैयारियों को लेकर आयोग का कहना है कि आगामी एक महीने में दो लाख आईसीयू बेड तैयार किए जाने चाहिए. इनमें वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बेड, 10 लाख कोविड आइसोलेशन केयर बेड के अलावा अन्य जरूरी उपकरण का पूरा इंतजाम होना चाहिए.

देश में क्या है कोरोना की स्थिति
वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,948 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3,53,398 रह गई जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.09 % है. देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,24,24,234 हो गई है.

कोरोना से अब तक कितनी मौत
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 403 नए मरीजों की मौत हो गई. इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,34,367 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3,53,398 रह गई है. यह पिछले 152 दिन में सबसे कम है. मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.57 प्रतिशत हो गई है जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.

अब तक 58 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 3,16,36,469 लोग कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि देश में कोविड-19 टीके की कुल खुराक की संख्या 58 करोड़ से अधिक हो गई है. शाम सात बजे संकलित एक रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को 43 लाख से अधिक टीके लगाए गए. मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 20,88,547 लाभार्थियों को पहली खुराक मिली और 7,36,870 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई.

एमपी में वैक्सीनेशन का महाअभियान
वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर (Corona 3rd Wave) से पहले वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination abhiyan) युद्ध स्तर पर जारी है. इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बताया कि एमपी में 25-26 अगस्त को कोविड वैक्सीनेशन का महाअभियान (Vaccination Mahaabhiyan) चलाया जाएगा. पहले दिन 25 तारीख को कोविड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी, लेकिन 26 तारीख को सिर्फ वैक्सीन की दूसरी डोज ही लगाई जाएगी.

Last Updated : Aug 23, 2021, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.