भोपाल। भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण राजधानी भोपाल के मानस भवन में छात्राओं ने और महिलाओं से संवाद किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में महिलाओं ने रक्षा मंत्री से महिला सुरक्षा के साथ ही अन्य मुद्दों को लेकर प्रश्न किए. जिसका उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया.
सीतारमण का कहा कि कि देश में लोकसभा के चुनाव चल रहे हैं. ऐसे में युवाओं से अपने विचार साझा करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछले 5 सालों में कई ऐसे काम किए हैं. जिन्हें आगे भी जारी रखना आवश्यक है. जिसके लिए एक बार फिर मोदी सरकार को देश में लाने की जरूरत है. रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर देश में अगले 5 साल तक मोदी की सरकार रहती है, तो देश तेजी से विकास की ओर अग्रसर होगा. लेकिन दूसरी सरकार बनती है तो पिछले 5 सालों में जो काम हुए हैं, वह अधूरे रह जाएंगे. जिससे देश की स्थिति मजबूत होने की वजह कमजोर पड़ जाएगी. ऐसे में यह चुनाव पिछले चुनाव से ज्यादा अहम हो गया है मोदी सरकार ने महिलाओं के साथ ही अन्य जरूरी मुद्दों को लेकर काम किया है, जिससे देश का नाम रोशन हुआ है.
रक्षा मंत्री ने कहा कि 2014 में भारत की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत दिया था. जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजबूत नींव रखने का काम किया. 5 वर्षों में दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ाया है. हम इसी मजबूत नीव को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. प्रत्येक देशवासी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा करता है और देश को मोदी सरकार में सुरक्षित महसूस करते हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि आतंकवाद के मामले में मोदी सरकार ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है.