ETV Bharat / state

आज इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर - आज की बड़ी खबरें

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास. कोरोना पर क्या है तैयारी. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

newstoday till 21 june 2021
आज इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 4:36 AM IST

1.) आज से टीकाकरण महाअभियान

मध्य प्रदेश में 21 जून से वैक्सीनेशन का महाअभियान है. प्रदेश में 21 जून से कोरोना टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत होने जा रही है. एक साथ सात हजार केंद्रों पर सुबह दस बजे से टीके लगाए जाएंगे,जिसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि यह साधारण नहीं बल्कि लोगों की जिंदगी बचाने और कोरोना से सुरक्षित करने का अभियान है.

newstoday-till-21-june-2021
आज से टीकाकरण महाअभियान

2.) दतिया से सीएम शिवराज करेंगे टीकाकरण महाअभियान का आगाज

मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में 21 जून से प्रतिदिन 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है. मध्य प्रदेश में महा वैक्सीनेशन की शुरुआत प्रदेश के Chief Minister Shivraj Singh Chouhan दतिया जिले के ग्राम परासरी से करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा Home Minister Narottam Mishra ने लिया. इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील की.

newstoday-till-21-june-2021
दतिया से सीएम शिवराज करेंगे टीकाकरण महाअभियान का आगाज

3.) सीएम शिवराज का सीहोर दौरा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर दौरे पर रहेंगे.यहां सीएम अपने विधानसभा क्षेत्र के पिपलानी गांव में दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और 3 बजकर 15 मिनट पर भोपाल के लिए रवाना होंगे

newstoday-till-21-june-2021
सीएम शिवराज का सीहोर दौरा

4.) आज है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. बता दें कि 21 जून को 7वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान आज योग करेंगे . इसके अलावा कोविड संक्रमण काल में आयुष विभाग द्वारा स्कूल शिक्षा और आदिम-जाति कल्याण विभाग के सहयोग से 'योग से निरोग'' कार्यक्रम होम आइसोलेटेड रोगियों के लिये किया गया है.

newstoday-till-21-june-2021
आज है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

5.) 'बी विथ योगा-बी एट होम' थीम के साथ मनाया जा रहा योग दिवस

आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. 21 जून को आयोजित योग दिवस को 'बी विथ योगा-बी एट होम' थीम के साथ मनाया जा रहा है.और योग से होंगे निरोगी का संदेश दिया जा रहा है.

newstoday-till-21-june-2021
'बी विथ योगा-बी एट होम' थीम के साथ मनाया जा रहा योग दिवस

6.) योग दिवस पर पीएम करेंगे लोगों को वर्चुअली संबोधित

दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 धरोहरों में मौजूद योगकर्ताओं सहित पूरे देश को वर्चुअली संबोधित करेंगे. इसके अलावा देश की 75 धरोहर पर कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोग योग करेंगे और योग के महत्व को समझेंगे.

newstoday-till-21-june-2021
योग दिवस पर पीएम करेंगे लोगों को वर्चुअली संबोधित

7.) आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं की हड़ताल आज

एमपी में आशा-ऊषा कार्यकर्ता सरकार की बेरुखी से नाराज हैं इसलिये आज से वे 7 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर जा रही हैं.बता दें कि वेतन बढ़ोतरी समेत विभिन्न मांगों को लेकर वे आवाज बुलंद करेंगी

newstoday-till-21-june-2021
आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं की हड़ताल आज

8.) आज से खुलेगा मां बगलामुखी मंदिर

शाजापुर में भक्तों के लिए 21 जून से नलखेड़ा का मां बगलामुखी मंदिर खुलेगा. लगातार 70 दिनों से श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए बंद रहा विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी का दरबार सोमवार से भक्तों के लिए खुल जाएगा. सुबह 6.30 बजे से शाम 7 बजे तक प्रतिदिन मंदिर खुला रहेगा.

newstoday-till-21-june-2021
आज से खुलेगा मां बगलामुखी मंदिर

9.) एक्टर मोहित अहलावत का जन्मदिन आज

21 जून 1984 में हरियाणा के पानीपत में जन्मे मोहित अहलावत का आज बर्थ डे है. उनके फैन उन्हे आज जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.बता दें कि उन्होंने हिंदी सिनेमा में रामगोपाल वर्मा की फिल्म जेम्स के जरिये कदम रखा था. इस फिल्म में उन्हें उनके किरदार के लिए आलोचकों की खूब तारीफें मिली थीं. इसके बाद वे शागिर्द, शिवा, डरना जरूरी है जैसी फिल्मों में नजर आये. उनकी हालिया रिलीज फिल्म एक पहले लीला थी.

newstoday-till-21-june-2021
एक्टर मोहित अहलावत का जन्मदिन आज

10.) साल का सबसे लंबा दिन और सबसे छोटी रात आज

आज समर सोल्सटिस है, समर सोल्सटिस(Summer solstice) विंटर सोल्सटिस( Winter solstice) के विपरीत 20 से 23 जून के बीच मनाया जाता है. यह साल का सबसे लंबा दिन और सबसे छोटी रात होती है.

newstoday-till-21-june-2021
साल का सबसे लंबा दिन और सबसे छोटी रात आज

1.) आज से टीकाकरण महाअभियान

मध्य प्रदेश में 21 जून से वैक्सीनेशन का महाअभियान है. प्रदेश में 21 जून से कोरोना टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत होने जा रही है. एक साथ सात हजार केंद्रों पर सुबह दस बजे से टीके लगाए जाएंगे,जिसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि यह साधारण नहीं बल्कि लोगों की जिंदगी बचाने और कोरोना से सुरक्षित करने का अभियान है.

newstoday-till-21-june-2021
आज से टीकाकरण महाअभियान

2.) दतिया से सीएम शिवराज करेंगे टीकाकरण महाअभियान का आगाज

मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में 21 जून से प्रतिदिन 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है. मध्य प्रदेश में महा वैक्सीनेशन की शुरुआत प्रदेश के Chief Minister Shivraj Singh Chouhan दतिया जिले के ग्राम परासरी से करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा Home Minister Narottam Mishra ने लिया. इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील की.

newstoday-till-21-june-2021
दतिया से सीएम शिवराज करेंगे टीकाकरण महाअभियान का आगाज

3.) सीएम शिवराज का सीहोर दौरा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर दौरे पर रहेंगे.यहां सीएम अपने विधानसभा क्षेत्र के पिपलानी गांव में दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और 3 बजकर 15 मिनट पर भोपाल के लिए रवाना होंगे

newstoday-till-21-june-2021
सीएम शिवराज का सीहोर दौरा

4.) आज है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. बता दें कि 21 जून को 7वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान आज योग करेंगे . इसके अलावा कोविड संक्रमण काल में आयुष विभाग द्वारा स्कूल शिक्षा और आदिम-जाति कल्याण विभाग के सहयोग से 'योग से निरोग'' कार्यक्रम होम आइसोलेटेड रोगियों के लिये किया गया है.

newstoday-till-21-june-2021
आज है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

5.) 'बी विथ योगा-बी एट होम' थीम के साथ मनाया जा रहा योग दिवस

आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. 21 जून को आयोजित योग दिवस को 'बी विथ योगा-बी एट होम' थीम के साथ मनाया जा रहा है.और योग से होंगे निरोगी का संदेश दिया जा रहा है.

newstoday-till-21-june-2021
'बी विथ योगा-बी एट होम' थीम के साथ मनाया जा रहा योग दिवस

6.) योग दिवस पर पीएम करेंगे लोगों को वर्चुअली संबोधित

दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 धरोहरों में मौजूद योगकर्ताओं सहित पूरे देश को वर्चुअली संबोधित करेंगे. इसके अलावा देश की 75 धरोहर पर कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोग योग करेंगे और योग के महत्व को समझेंगे.

newstoday-till-21-june-2021
योग दिवस पर पीएम करेंगे लोगों को वर्चुअली संबोधित

7.) आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं की हड़ताल आज

एमपी में आशा-ऊषा कार्यकर्ता सरकार की बेरुखी से नाराज हैं इसलिये आज से वे 7 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर जा रही हैं.बता दें कि वेतन बढ़ोतरी समेत विभिन्न मांगों को लेकर वे आवाज बुलंद करेंगी

newstoday-till-21-june-2021
आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं की हड़ताल आज

8.) आज से खुलेगा मां बगलामुखी मंदिर

शाजापुर में भक्तों के लिए 21 जून से नलखेड़ा का मां बगलामुखी मंदिर खुलेगा. लगातार 70 दिनों से श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए बंद रहा विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी का दरबार सोमवार से भक्तों के लिए खुल जाएगा. सुबह 6.30 बजे से शाम 7 बजे तक प्रतिदिन मंदिर खुला रहेगा.

newstoday-till-21-june-2021
आज से खुलेगा मां बगलामुखी मंदिर

9.) एक्टर मोहित अहलावत का जन्मदिन आज

21 जून 1984 में हरियाणा के पानीपत में जन्मे मोहित अहलावत का आज बर्थ डे है. उनके फैन उन्हे आज जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.बता दें कि उन्होंने हिंदी सिनेमा में रामगोपाल वर्मा की फिल्म जेम्स के जरिये कदम रखा था. इस फिल्म में उन्हें उनके किरदार के लिए आलोचकों की खूब तारीफें मिली थीं. इसके बाद वे शागिर्द, शिवा, डरना जरूरी है जैसी फिल्मों में नजर आये. उनकी हालिया रिलीज फिल्म एक पहले लीला थी.

newstoday-till-21-june-2021
एक्टर मोहित अहलावत का जन्मदिन आज

10.) साल का सबसे लंबा दिन और सबसे छोटी रात आज

आज समर सोल्सटिस है, समर सोल्सटिस(Summer solstice) विंटर सोल्सटिस( Winter solstice) के विपरीत 20 से 23 जून के बीच मनाया जाता है. यह साल का सबसे लंबा दिन और सबसे छोटी रात होती है.

newstoday-till-21-june-2021
साल का सबसे लंबा दिन और सबसे छोटी रात आज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.