1. अनलॉक को लेकर बैठक
आज मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर सीएम शिवराज अहम बैठक लेने वाले हैं. दरअसल 1 जून से सरकार अनलॉक की तरफ बढ़ रही है. जिसकी तैयारी और जिलों की स्थिति पर चर्चा होगी.
2. फिर शुरू हो सकता है बस परिवहन
आज मध्य प्रदेश सरकार बस परिवहन संचालन को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान आने-जाने के लिए बस परिवहन फिलहाल बंद है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने बस परिवहन बंद कर दिया था. परिवहन दोबारा शुरू करना है या नहीं इसपर आज फैसला होगा.
3. गेहूं खरीदी हो सकती है शुरू
मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गेहूं खरीदी शुरू हो सकती है. सरकार आज इसपर विचार करने वाली है. यह भी हो सकता है कि फिर से गेहूं खरीदी शुरू हो जाए. दरअसल, बेमौसम बरसात की वजह से मध्य प्रदेश में गेहूं खरीदी पर 23 मई तक रोक थी.
4. जानें मौसम का हाल
एक निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य क्षेत्र पर विक्षोभ में केंद्रित होने की आशंका है. इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. जो 24 मई तक एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में गंभीर चक्रवाती तूफान आ सकता है.
5. आज मेधावी छात्रों का होगा सम्मान
आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2018-19 एवं 2019-20 के मेधावी छात्रों का सम्मान किया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल समारोह में शामिल होंगे. वह मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे.
6. CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा पर आज फैसला
सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 को लेकर आज एक अहम बैठक होने वाली है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह 11 बजे यह बैठक लेंगे. जिसमें सभी राज्यों के शिक्षा मंत्री और सचिव शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल और प्रकाश जावड़ेकर भी इसमें जुड़ेंगे.
7. दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाने पर फैसला आज
दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर आज अहम बैठक होने वाली है. जिसमें कोरोना की स्थिति को लेकर चर्चा की जाएगी. यह भी तय होगा कि कोरोना कर्फ्यू अभी आगे बढ़ाना है या नहीं. फिलहाल सोमवार सुबह तक दिल्ली में लॉकडाउन की समय सीमा तय है. अधिकारियों के चर्चा के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल फैसला लेंगे.
8. साढ़े तीन घंटे बंद रहेगी रेलवे सर्विस
आज रात 11.45 बजे से रेलवे की खास सर्विस 3.30 घंटे के लिए बंद रहेगी. उत्तर रेलवे की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, स्टैटिक और डायनेमिक डाटाबेस कम्प्रेशन काम के चलते दिल्ली की पैंसेजर रिजर्वेशन सिस्टम की सभी सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी. हालांकि इंटरनेट के द्वारा PNR इनक्वायरी उपलब्ध रहेगी.
9. समीर कोचर का जन्मदिन आज
आज मशहूर अभिनेता समीर कोचर का जन्मदिन है. वह 41 साल के हो गए हैं. समीर ने कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन उनको सबसे ज्यादा IPL में होस्टिंग के लिए पहचाना जाता है. वह एक मशहूर टीवी प्रसेंटर भी हैं.
10. इंग्लैड दौरे पर आज रवाना होगी टीम इंडिया
आज भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी. कोविज-19 से उबरने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा टीम से जुड़ेंगे. वह सीधे बेंगलुरू से मुंबई के लिए रवाना होंगे. बता दें, प्रसिद्ध कृष्णा इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं.