शिवराज कैबिनेट की बैठक आज
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यानि मंगलवार 22 जून को कैबिनेट की बैठक करेंगे. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. यह बैठक सुबह 11:30 बजे होगी.
बीजेपी सासंद ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर-चंबल अंचल दौरा
ग्वालियर-चंबल अंचल दौरे पर आए ग्वालियर-चंबल अंचल आज कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों से मुलाकात करेंगे.
मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में बदलते मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में मानसून ने समय से पहले दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को एमपी के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है.
तृणमूल कांग्रेस के चार नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
नारदा स्टिंग टेप मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट से झटका लगने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. एससी में इस मामले पर मंगलवार यानि आज सुनवाई होगी.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ‘लैंग्वेज लर्निंग प्रोग्राम’ का करेंगे वर्चुअली उद्घाटन
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज संसद सदस्यों, राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के विधायकों, अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए लैंग्वेज लर्निंग प्रोग्राम’ का करेंगे वर्चुअली उद्घाटन करेंगे.
NCP के प्रमुख शरद पवार गैर-कांग्रेसी विपक्षी दलों की बैठक की करेंगे मेजबानी
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार आज गैर-कांग्रेसी विपक्षी दलों की बैठक की करेंगे मेजबानी. यह बैठक आज शाम 4 बजे होने की संभावना है.
भारत-अमेरिका जैवफार्मा शिखर सम्मेलन
भारत और अमेरिका के शीर्ष अधिकारी आज जैवफार्मा शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. यह वार्ता आज यानि 22 जून को बोस्टन के यूएसए इंडिया चैंबर्स ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
साउथैंप्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच का पांचवा दिन
आज साउथैंप्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच का आज पांचवा दिन है. बारिश के कारण चौथे दिन का खेल नहीं हो पाया था. भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए हैं.
दमदार आवाज के धनी रहे अमरीश पुरी का जन्मदिन
आज खलनायक अमरीश पुरी का जन्मदिन है. भले ही वह आज हम सबसे बीच नहीं है, लेकिन उनके अभिनय और दमदार आवाज के चलते आज भी हर कोई उन्हें याद करता है.