कमलनाथ की आज से पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठक
एपमी कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ भोपाल पहुंच गए हैं. यहां उनकी सोमवार यानी आद से से अगले चार दिनों तक पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठक शुरू होगी. इसके अलावा अगले शुक्रवार और शनिवार को कमलनाथ छिंदवाड़ा में रहेंगे.
राज्य कर्मचारी संघ का अपनी मांगों को लेकर आंदोलन आज
प्रदेश में आज से राज्य कर्मचारी संघ की जिला इकाई अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने जा रही है. दरअसल, संघ की जिला इकाई कर्मचारियों की रोकी गई वार्षित वेतन वृद्धि प्रारंभ करने सहित केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता का लाभ देने की मांग को लेकर 19 जुलाई को आंदोलन करेगी
मासूम बच्ची की मौत के मामले में सुनवाई आज
जबलपुर हाईकोर्ट में आज आठ साल की बच्ची की अप्राकृतिक मौत के मामले में सुनवाई होनी है. इस मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद सीबीआई को नोटिस जारी कर एसआईटी को स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.
सांसद नकुलनाथ आज से अपने 3 दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचेंगे
सांसद नकुलनाथ आज से अपने 3 दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचेंगे. नकुलनाथ 19 से 21 जुलाई तक अफने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक यहां आयोजित होने वाले अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
आज मिल सकती है उमस भरी गर्मी से राहत, रिमझिम बारिश का अनुमान
प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मानसून का सिलसिला थम गया है, जिसके चलते उमस भर्री गर्मी का लोगों को सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सोमवार यानी आज से एक बार फिर प्रदेश में सिस्टम डेवलप होने का अनुमान है.
MP में आज से शुरू होगा दस्तक अभियान, टीम करेगी बच्चों में होने वाली विभिन्न बीमारियों की पहचान
बच्चों में होने वाली विभिन्न बीमारियों का पता लगाकर उनके समुचित उपचार के उद्देश्य से दस्तक अभियान सोमवार 19 जुलाई से 18 अगस्त 2021 तक आयोजित किया जाएगा. अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त दल द्वारा घर-घर जाकर बच्चों में पाई जाने वाली बीमारियों की सक्रिय पहचान और उचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा.
10वीं पास के लिए नेवी में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आज से आवेदन शुरू
भारतीय नौसेना में मैट्रिक रिक्रूट (MR) की नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. नौसेना ने मैट्रिक रिक्रूट की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऐसे में सेलर एमआर के लगभग 350 रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाने हैं. आवेदन प्रक्रिया 19 जुलाई यानी सोमवार से शुरू हो गई है. रिक्त पदों पर आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
आज से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र
संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होगा. विपक्षी दल और सरकार आगामी सत्र के लिए कमर कस रही हैं. कुछ प्रमुख मुद्दे ऐसे हैं जिन्हें आगामी सत्र में विपक्षी दलों द्वारा उठाया जा सकता है. संसद का मॉनसून सत्र हंगामेदार होने की संभावना है.
HC: रामदेव के खिलाफ चिकित्सक संघों की याचिका पर सुनवाई आज
बाबा रामदेव जनता को गुमराह कर रहे हैं और दुष्प्रचार कर रहे हैं कि कोविड-19 से ग्रस्त अनेक लोगों की मृत्यु के लिए एलोपैथी चिकित्सा पद्धति जिम्मेदार है. यह आरोप लगाते हुए सात चिकित्सक संघों ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर कराई है. अदालत इसकी सुनवाई 19 जुलाई को सुनवाई करेगी.
आज सावन का पहला सोमवार, शिवालयों में गूंजेगा हर-हर महादेव
19 जुलाई को होने वाले सावन के पहले सोमवार को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है. जिले के शिवालयों में पूजा अर्चना की तैयारियां पूरी हो गई हैं. कोविड नियमों के तहत श्रद्धालुओं को पूजा की अनुमति दी जाएगी.