भारतीय वायुसेना को आज मिलेंगे तीन और राफेल फाइटर जेट
भारतीय वायुसेना को बुधवार को तीन और राफेल लड़ाकू विमान मिल जाएंगे. तीनों राफेल विमान फ्रांस से उड़ान भरने के बाद शाम को अंबाला एयरबेस पर लैंड करेंगे. इन तीन विमानों की लैंडिंग के साथ ही भारत में राफेल लड़ाकू विमानों की संख्या 8 हो जाएगी.
आज से नेपाल दौरे पर थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे
थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे बुधवार से नेपाल के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे, जिसका मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच सीमा विवाद के साथ तनावपूर्ण हुए सामरिक संबंधों में पुन: सामंजस्य स्थापित करना है.
बिहार दौरे पर राहुल गांधी
मधेपुरा जिले के बिहारगंज और अररिया में रैलियों को संबोधित करने के लिए राहुल गांधी आज फिर से बिहार का दौरा करेंगे. दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव की बेटी सुभासिनी यादव के पक्ष में मतदान करने के लिए जनता से अपील करेंगे.
आज से दिल्ली में ऑड-ईवन लागू
बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के मकसद से राजधानी दिल्ली में आज से 15 नवंबर तक के लिए ऑड-ईवन लागू हो गया है. जहरीली हो चुकी दिल्ली की हवा में सुधार लाने के लिए केजरीवाल सरकार ने ये फैसला लिया है.
केंद्र सरकार के विरोध में पंजाब के सीएम आज देंगे धरना
पंजाब सरकार ने बिजली कटौती को लेकर केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज सुबह राजघाट पर धरना देंगे. अमरिंदर अपनी सरकार के मंत्री और विधायकों के साथ दिल्ली में बापू के समाधि स्थल राजघाट पर धरना देंगे.
आज मनाया जाएगा करवाचौथ का त्योहार
आज देशभर में मनाया जाएगा करवाचौथ का त्योहार. पत्नियां अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए ये व्रत रखती हैं. करवाचौथ के चलते बाजारों में भी रौनक है.
उज्जैन दौरे पर राज्यमंत्री इंदर सिंह
स्कूल शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार आज उज्जैन के दौरे पर रहेंगे. सुबह 10 बजे भोपाल से प्रस्थान करके, दोपहर एक बजे सर्किट हाऊस पहुंचेंगे. दोपहर 2 बजे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे. शाम 6 बजे परमार शुजालपुर के लिए रवाना होंगे.
आज दिल्ली दौरे पर मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा
मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा आज से दो दिन के लिए दिल्ली, जबलपुर,सतना और कटनी के दौरे पर रहेंगे. आज सुबह दिल्ली प्रस्थान करेंगे. जहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
आज से नाट्य विद्यालय की अंतिम चयन कार्यशाला होगी आयोजित
मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय की अंतिम चयन कार्यशाला बुधवार से रवींद्र भवन में आयोजित की जा रही है. सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली यह कार्यशाला सात नवंबर तक चलेगी, जिसके माध्यम से चयन विशेषज्ञों द्वारा नाट्य विद्यालय में एक वर्षीय प्रशिक्षण हेतु 26 प्रतिभागियों का चयन सत्र 2020-21 के लिए किया जाएगा.
राजस्थान गुर्जर आंदोलन के चलते आज नहीं चलेगी कोटा स्पेशल ट्रेन
राजस्थान में हो रहे गुर्जर आंदोलन का सीधा असर पर रेलवे पर पड़ा रहा है. रेलवे ने एहतियात के तौर पर आज 02059/02060 कोटा-हजरत निजामुद्दीन-कोटा स्पेशल ट्रेन को रद कर दिया गया है.