सीएम शिवराज सिंह चौहान का उज्जैन दौरा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 2.30 बजे भोपाल प्रस्थान कर 3 बजे उज्जैन आयेंगे. मुख्यमंत्री चौहान यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम 5 बजे हवाई पट्टी उज्जैन से भोपाल प्रस्थान करेंगे.
गुजरात के कच्छ के दौरे पर रहेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के कच्छ के दौरे पर रहेंगे. पीएम दुनिया के सबसे बड़े 30,000 मेगावाट के अल्ट्रा मेगा हाइब्रिड पार्क का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान वह राज्य में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जानकारी दी गई है. गुजरात के मुख्यमंत्री भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.
आज से प्राइवेट स्कूल में ऑनलाइन क्लासेस बंद
एसोसिएशन ऑफ अन-एडेड प्राइवेट स्कूल मध्यप्रदेश (AUPSMP) ने ऑनलाइन क्लासेस नहीं लेने का फैसला लिया है. एसोसिएशन का आरोप है कि, उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते 15 दिसंबर 2020 से ऑनलाइन क्लासेस नहीं चलाने का फैसला लिया गया है.
आज से शुरू होगा बीजेपी का किसान संम्मेलन
मध्य प्रदेश में संभाग केन्द्रों में आज से किसान सम्मेलन शुरू होने जा रहा है. किसान सम्मेलनों में अलग-अलग संभागों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
इंदौर से कोलकाता के बीच उड़ान गो एयर की विमान से आज से
निजी एयरलाइंस गो एयर देवी अहिल्यबाई होलकर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कोलकाता के बीच उड़ान शुरू करने जा रहा है. मुंबई से यह उड़ान रात 8 बजकर 25 मिनट पर इंदौर आएगी और यहां से रात को नौ बजे कोलकाता के लिए रवाना होगी.
हनुवंतिया पर्यटन स्थल में जल महोत्सव आयोजित
खंडवा जिले में स्थित एशिया के सबसे बड़े मानव निर्मित जलाशय के किनारे, हनुवंतिया पर्यटन स्थल पर जल महोत्सव का आगाज आज से. यह महोत्सव 15 दिसंबर से एक माह तक चलेगा. महोत्सव ई-शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भोपाल से करेंगे.
परासिया और जामई विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक लेगें नकुल नाथ और कमल नाथ
नकुल नाथ, कमल नाथ सुबह 10.30 बजे छिंदवाड़ा के खिरसाडोह इको सेंटर में परासिया विधानसभा क्षेत्र की संगठनात्मक बैठक में उपस्थित होने के बाद दोपहर 12.30 बजे चिखलमउ मार्ग पर आयोजित जामई विधानसभा क्षेत्र की बैठक में उपस्थित होंगे. बता दें इन दिनों नकुल नाथ, कमल नाथ छिंदवाड़ा प्रवास पर हैं.
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को लेकर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए की गई आपत्ति जनक टिप्पणी पर कांग्रेस भड़क गई है. प्रज्ञा ठाकुर की लोकसभा से सदस्यता समाप्त करने की मांग को लेकर आज कांग्रेस प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगी.
बोर्ड परीक्षा और नवोदय परीक्षा के फार्म भरने की अंतिम तिथी
माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं और नवोदय परीक्षा के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथा आज. इसके बाद 31 जनवरी 2021 तक परीक्षा के आवेदन-पत्र भरने पर विलम्ब शुल्क 5900 रूपये और रथम प्रश्नपत्र के एक माह पूर्व तक आवेदन-पत्र भरने के लिये विलम्ब शुल्क 10 हजार 900 रूपये परीक्षार्थी को देय होगा.
आज मनाया जाएगा "रिटेल डेमोक्रेसी डे"
CAIT ने आज देश देशभर में "रिटेल डेमोक्रेसी डे" घोषणा की है. CAIT ने देश की कुछ बड़ी और प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों की मनमानी के चलते 'रिटेल डेमोक्रेसी डे' मनाने की घोषणा की है. देश के सबसे बड़े कारोबारी संगठन ने जानकारी दी है कि इस दिन सभी राज्यों के हर जिलों के जिलाधिकारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा.