ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें... MP से इस दिन रवाना होगी भारत गौरव पर्यटन ट्रेन, जानें पर्यटक किन जगहों का कर सकेंगे भम्रण

News For Pilgrims of MP: आईआरसीटीसी की भारत गौरव पर्यटन ट्रेन 4 अक्टूबर को एमपी से रवाना होगी, जिससे पर्यटक कई जगहों का भम्रण कर सकेंगे. आइए जानते हैं उन स्थलों के नाम-

Bharat Gaurav Tourist Train
भारत गौरव पर्यटन ट्रेन
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 3:07 PM IST

भोपाल। रानी कमलापति से होकर पुरी-गंगासागर के साथ बैद्यनाथ एवं गया दर्शन यात्रा के लिए आईआरसीटीसी की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन रवाना होगी, इस ट्रेन का मुख्य उदेश्य रेल्वे द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देना और यात्रियों को बेहतर सुविधाओं के साथ सुखद यात्रा का अनुभव देना है. इसके लिए रेलवे भारत गौरव पर्यटन ट्रेन चलाने जा रही है, इसके लिए भोपाल, इंदौर और जबलपुर में यात्रियों को आसानी से जानकारी मिल जाएगी.

रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से भारत सरकार द्वारा परिकल्पित देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. भारतीय रेलवे भारत को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्षेत्र में एक आकर्षक गंतव्य के रूप में प्रदर्शित करने के हमेशा प्रतिबद्ध रहा है, भारतीय रेल की इन थीम-आधारित ट्रेनों की परिकल्पना घरेलू पर्यटकों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से अवगत कराने हेतु की गई है.

इन स्थलों का कर सकेंगे दर्शन: मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जो दिनांक 04.10.2023 को इंदौर से पुरी-गंगासागर के साथ बैद्यनाथ एवं गया दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे.

भारत गौरव पर्यटन ट्रेन का किराया: यह ट्रेन 08 रातें और 09 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ एवं गया के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा, इसके लिए यात्रियों को महज रु. 14,950/- प्रति व्यक्ति (स्लीपर- इकॉनामी श्रेणी), रु. 23,750/- प्रति व्यक्ति (3AC- स्टैण्डर्ड श्रेणी) एवं रु. 31,100/- प्रति व्यक्ति (2AC- कम्फर्ट श्रेणी) का खर्च उठाना होगा.

Must Read:

इस ट्रेन में सफर करने वालों को मिलेंगी ये सुविधाएं: आईआरसीटीसी, इस सर्व समावेशी टूर की पेशकश कर रहा है, जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्‍त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है.

कैसे करें भारत गौरव पर्यटन ट्रेन में बुकिंग: इक्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं. इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेलवे स्टेशन कार्यालय में निम्नलिखित फोन नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं.

  • भोपाल- 8287931729, 9321901861, 9321901862
  • इंदौर- 0731-2522200, 8287931723, 9321901866
  • जबलपुर- 0761-2998807, 9321901832, 9987931729

भोपाल। रानी कमलापति से होकर पुरी-गंगासागर के साथ बैद्यनाथ एवं गया दर्शन यात्रा के लिए आईआरसीटीसी की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन रवाना होगी, इस ट्रेन का मुख्य उदेश्य रेल्वे द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देना और यात्रियों को बेहतर सुविधाओं के साथ सुखद यात्रा का अनुभव देना है. इसके लिए रेलवे भारत गौरव पर्यटन ट्रेन चलाने जा रही है, इसके लिए भोपाल, इंदौर और जबलपुर में यात्रियों को आसानी से जानकारी मिल जाएगी.

रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से भारत सरकार द्वारा परिकल्पित देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. भारतीय रेलवे भारत को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्षेत्र में एक आकर्षक गंतव्य के रूप में प्रदर्शित करने के हमेशा प्रतिबद्ध रहा है, भारतीय रेल की इन थीम-आधारित ट्रेनों की परिकल्पना घरेलू पर्यटकों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से अवगत कराने हेतु की गई है.

इन स्थलों का कर सकेंगे दर्शन: मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जो दिनांक 04.10.2023 को इंदौर से पुरी-गंगासागर के साथ बैद्यनाथ एवं गया दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे.

भारत गौरव पर्यटन ट्रेन का किराया: यह ट्रेन 08 रातें और 09 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ एवं गया के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा, इसके लिए यात्रियों को महज रु. 14,950/- प्रति व्यक्ति (स्लीपर- इकॉनामी श्रेणी), रु. 23,750/- प्रति व्यक्ति (3AC- स्टैण्डर्ड श्रेणी) एवं रु. 31,100/- प्रति व्यक्ति (2AC- कम्फर्ट श्रेणी) का खर्च उठाना होगा.

Must Read:

इस ट्रेन में सफर करने वालों को मिलेंगी ये सुविधाएं: आईआरसीटीसी, इस सर्व समावेशी टूर की पेशकश कर रहा है, जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्‍त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है.

कैसे करें भारत गौरव पर्यटन ट्रेन में बुकिंग: इक्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं. इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेलवे स्टेशन कार्यालय में निम्नलिखित फोन नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं.

  • भोपाल- 8287931729, 9321901861, 9321901862
  • इंदौर- 0731-2522200, 8287931723, 9321901866
  • जबलपुर- 0761-2998807, 9321901832, 9987931729
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.