ETV Bharat / state

1 जनवरी से देश में होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, खबर में पढ़ें नियमों की लिस्ट - bank locker big change

1st january New Rules: 1 जनवरी 2024 से देश में इन नियमों में बदलाव हो रहा है. ये बदलाव सभी की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े हुए हैं. यहां जानिए इन बदलावों के बारे में...

1st january New Rules
नये साल 2024 में नये नियम
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 30, 2023, 2:36 PM IST

Updated : Dec 31, 2023, 4:37 PM IST

Big Changes January 2024 : साल 2023 अलविदा कह रहा है और 2024 के स्वागत के लिए पूरा देश तैयार हो गया है. 2024 के पहले महीने जनवरी से ही देश में कई नियमों में बदलाव हो रहे हैं. कुछ बदलावों की 31 दिसंबर 2023 डेडलाइन रखी गई है जिसे आप अभी भी कोशिश कर के पूरा कर सकते हैं. 1 जनवरी 2024 से इनकम टैक्स दाखिल करने के नियम, बैंक लॉकर के नियम, आधार कार्ड में बदलाव संबंधित नियमों के साथ- साथ सिम कार्ड से जुड़े कई नियम बदलने जा रहे हैं.

आईटीआर फाइल करने से जुड़े नियम : अगर आपने वित्त वर्ष 2022-23 का इनकम टैक्स रिटर्न अभी भी फाइन नहीं किया है, तो 31 दिसंबर तक इसे दाखिल कर सकते हैं. ऐसा न करने पर जनवरी 2024 में 5 हजार रुपये तक का फाइन लग सकता है. हालांकि, ये जुर्माना उन लोगों पर लग सकता है जिनकी वर्षिक आय 5 लाख से ऊपर है. वहीं, जिनकी आय 5 लाख से नीचे है उन पर 1 हजार का पेनाल्टी लग सकता है.

आधार कार्ड में बदलाव या करेक्शन: ऐसे लोग जो अपने आधार कार्ड में कोई बदलाव या करेक्शन करवाना चाहते हैं वो लोग 31 दिसंबर 2023 तक करवा लें. अगर ऐसे बदलाव आप 31 दिसंबर के बाद करवाएंगे तो 50 रुपये लगेंगे. मतलब 1 जनवरी 2024 से आधार में परिवर्तन पर 50 रुपये का शुल्क देना होगा.

सिम कार्ड को लेकर लागू होंगे ये नियम: 1 जनवरी 2024 से सिम कार्ड को लेकर दूरसंचार विभाग नये नियम लागू कर रहा है. सिम कार्ड खरीदने पर पेपर बेस्ड KYC खत्म हो जायेगा, यानी सिम खरीदते समय अब आप को फार्म नहीं भरना होगा. अब ग्राहकों को आधार-इनेबल्ड डिजिटल KYC प्रोसेस का इस्तेमाल करना होगा.

ये भी पढ़ें:

बैंक लॉकर से जुड़े नियम : बैंक लॉकर एग्रीमेंट को RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) ने रिवाइज कर, इस पर 31 दिसंबर 2023 तक हस्ताक्षर करने की डेड लाइन दी है. अगर आप इस समय सीमा तक एग्रीमेंट साइन नहीं करेंगे तो 1 जनवरी 2024 से आपका लॉकर फ्रीज हो जायेगा.

डीमैट अकाउंट में अपडेट करें नॉमिनी : अगर आप टेडिंग करते हैं तो आपको अपने नॉमिनी का नाम अपडेट करना होगा. सेबी यानी भारतीय विनियामक प्रतिभूति बोर्ड ने डीमैट अकाउंट में नॉमिनेशन अपडेट की आखिरी तारीख बढ़ा कर 30 जून, 2024 कर दी है, जो पहले 31 दिसंबर 2023 थी.

Big Changes January 2024 : साल 2023 अलविदा कह रहा है और 2024 के स्वागत के लिए पूरा देश तैयार हो गया है. 2024 के पहले महीने जनवरी से ही देश में कई नियमों में बदलाव हो रहे हैं. कुछ बदलावों की 31 दिसंबर 2023 डेडलाइन रखी गई है जिसे आप अभी भी कोशिश कर के पूरा कर सकते हैं. 1 जनवरी 2024 से इनकम टैक्स दाखिल करने के नियम, बैंक लॉकर के नियम, आधार कार्ड में बदलाव संबंधित नियमों के साथ- साथ सिम कार्ड से जुड़े कई नियम बदलने जा रहे हैं.

आईटीआर फाइल करने से जुड़े नियम : अगर आपने वित्त वर्ष 2022-23 का इनकम टैक्स रिटर्न अभी भी फाइन नहीं किया है, तो 31 दिसंबर तक इसे दाखिल कर सकते हैं. ऐसा न करने पर जनवरी 2024 में 5 हजार रुपये तक का फाइन लग सकता है. हालांकि, ये जुर्माना उन लोगों पर लग सकता है जिनकी वर्षिक आय 5 लाख से ऊपर है. वहीं, जिनकी आय 5 लाख से नीचे है उन पर 1 हजार का पेनाल्टी लग सकता है.

आधार कार्ड में बदलाव या करेक्शन: ऐसे लोग जो अपने आधार कार्ड में कोई बदलाव या करेक्शन करवाना चाहते हैं वो लोग 31 दिसंबर 2023 तक करवा लें. अगर ऐसे बदलाव आप 31 दिसंबर के बाद करवाएंगे तो 50 रुपये लगेंगे. मतलब 1 जनवरी 2024 से आधार में परिवर्तन पर 50 रुपये का शुल्क देना होगा.

सिम कार्ड को लेकर लागू होंगे ये नियम: 1 जनवरी 2024 से सिम कार्ड को लेकर दूरसंचार विभाग नये नियम लागू कर रहा है. सिम कार्ड खरीदने पर पेपर बेस्ड KYC खत्म हो जायेगा, यानी सिम खरीदते समय अब आप को फार्म नहीं भरना होगा. अब ग्राहकों को आधार-इनेबल्ड डिजिटल KYC प्रोसेस का इस्तेमाल करना होगा.

ये भी पढ़ें:

बैंक लॉकर से जुड़े नियम : बैंक लॉकर एग्रीमेंट को RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) ने रिवाइज कर, इस पर 31 दिसंबर 2023 तक हस्ताक्षर करने की डेड लाइन दी है. अगर आप इस समय सीमा तक एग्रीमेंट साइन नहीं करेंगे तो 1 जनवरी 2024 से आपका लॉकर फ्रीज हो जायेगा.

डीमैट अकाउंट में अपडेट करें नॉमिनी : अगर आप टेडिंग करते हैं तो आपको अपने नॉमिनी का नाम अपडेट करना होगा. सेबी यानी भारतीय विनियामक प्रतिभूति बोर्ड ने डीमैट अकाउंट में नॉमिनेशन अपडेट की आखिरी तारीख बढ़ा कर 30 जून, 2024 कर दी है, जो पहले 31 दिसंबर 2023 थी.

Last Updated : Dec 31, 2023, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.