भोपाल। बेरसिया थाना क्षेत्र में एक बच्चे को उसके पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति के पालतू कुत्ते द्वारा काटने का मामला सामने आया है. जिसके बाद बच्चे के परिजनों ने कुत्ते के मालिक पर एफआईआर दर्ज करा दी है. वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर ली है.
ये भी पढ़े- पन्ना के मजदूरों की चमकी किस्मत, खुदाई में मिले लाखों के हीरे
पुलिस के अनुसार मनोज बाल्मीकि टीलापुरा बेरसिया में रहते हैं. बुधवार की शाम उनका बेटा घर के बाहर खेल रहा था, इसी बीच पड़ोस में रहने वाले संतोष के पालतू कुत्ते ने बच्चे की जांघ पर काट लिया. जिसके बाद मनोज ने संतोष से इसकी शिकायत की, जिसमें संतोष ने उसे कोई जवाब नहीं दिया. इस पर मनोज ने थाने में जाकर संतोष के खिलाफ मामला दर्ज करवा दी है. फिलहाल पुलिस ने संतोष की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.