भोपाल। मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नीट एंट्रेंस परीक्षा रविवार को आयोजित की जाएगी. जिसके लिए प्रदेश भर में 144 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं राजधानी भोपाल में 26 परीक्षा केंद्रों पर नीट की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. बाहरी जिलों से आने वाले छात्रों के लिए परिवहन की व्यवस्था भी की गई है. जिसके लिए राजधानी में 10 हेल्प डेस्क बनाए गए हैं.
छात्रों के परिवहन की पूरी व्यवस्था
रविवार को भोपाल के 26 केंद्रों पर 600 से अधिक छात्र परीक्षा देंगे. वहीं प्रदेश भर में परीक्षाओं के लिए दस हजार विद्यार्थी शामिल हुए हैं. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नीट की परीक्षाओं को लेकर बैठक की गई. जिसमें छात्रों की परिवहन व्यवस्था से लेकर परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया.
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सीटिंग अरेंजमेंट
कोरोना के चलते छात्रों का सीटिंग अरेंजमेंट सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया जाएगा. बता दें कि यह परीक्षाए ऑफलाइन आयोजित की जाएगी. जिसके लिए छात्रों को गाइडलाइन का पालन करना होगा. वहीं 2 से 5 की शिफ्ट में परीक्षा होगी. छात्रों को 11 बजे परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा.