भोपाल। कोरोना संक्रमण काल के दौरान देश भर की आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से चरमरा गई थी, जिसे अब धीरे-धीरे पटरी पर लाया जा रहा है. इसी कड़ी में कोरोना इंफेक्शन को रोकने के लिए राजधानी भोपाल में आधार कार्ड सेंटर बंद किए गए थे, जिन्हें खोला जा रहा हैं. यहां पर पहले की तरह फिर से आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिससे आम जनता को काफी राहत मिल रही है.
रोज आते है 35 से 40 आवेदन
आरटीओ स्थित आधार सेंटर संचालक का कहना है कि हमारे यहां रोज 30 से 40 आवेदन आधार कार्ड बनाने, नाम और एड्रेस बदलने के लिए आते हैं. पहले काफी भीड़ होती थी, लेकिन अब काफी कम लोग आते हैं. यह जरूर है कि उन आवेदनकर्ताओं को समस्या का सामना करना पड़ता है, जो ओरिजिनल डॉक्यूमेंट नहीं लेकर आते हैं.
निराधार 'आधार' बना सिरदर्द! इलाज का नहीं मिल रहा आधार - आधार कार्ड
राजधानी भोपाल में अब धीरे-धीरे आधार कार्ड सेंटर खुलने लगे है, जहां पहले की तरह फिर से आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं. हालांकि, अभी भी कई केंद्रों को खोलने की आवश्यकता है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट..
भोपाल। कोरोना संक्रमण काल के दौरान देश भर की आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से चरमरा गई थी, जिसे अब धीरे-धीरे पटरी पर लाया जा रहा है. इसी कड़ी में कोरोना इंफेक्शन को रोकने के लिए राजधानी भोपाल में आधार कार्ड सेंटर बंद किए गए थे, जिन्हें खोला जा रहा हैं. यहां पर पहले की तरह फिर से आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिससे आम जनता को काफी राहत मिल रही है.
रोज आते है 35 से 40 आवेदन
आरटीओ स्थित आधार सेंटर संचालक का कहना है कि हमारे यहां रोज 30 से 40 आवेदन आधार कार्ड बनाने, नाम और एड्रेस बदलने के लिए आते हैं. पहले काफी भीड़ होती थी, लेकिन अब काफी कम लोग आते हैं. यह जरूर है कि उन आवेदनकर्ताओं को समस्या का सामना करना पड़ता है, जो ओरिजिनल डॉक्यूमेंट नहीं लेकर आते हैं.