ETV Bharat / state

27 राज्यों के 671 तैराकों के साथ नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप का होगा आगाज - टोक्यो ओलंपिक 2020

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप की शुरूआत कल से हो रही है, राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता का आयोजन तरुण पुष्कर में होगा.

तरुण पुष्कर, भोपाल
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 4:56 PM IST

Updated : Aug 30, 2019, 6:44 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में कल से पांच दिवसीय नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप शुरू होने जा रही है, जिसके लिए शहर के तरुण पुष्कर में तैयारियां लगभग अपने अंतिम दौर में हैं. इस चैंपियनशिप में 27 राज्यों के करीब 671 खिलाड़ी भाग लेंगे और प्रतियोगिता के तहत पुरुष वर्ग और महिला वर्ग के कई इवेंट होंगे.

सीनियर नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप की तैयारियों का अंतिम दौर


इस प्रतियोगिता की सबसे खास बात ये है, कि भारत के स्टार स्विमर वीरधवल खाडे़ और श्रीहरि नटराजन इसमें टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए ए कट हासिल करने के लिए शिरकत करेंगे.


तरण पुष्कर में होने वाली इस चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के स्विमर एनी जैन, कान्या नायर, नानक मूलचंदानी और वरुण पटेल भी भाग लेने जा रहे हैं. इनके अलावा देश के अन्य स्विमिंग चैंपियन लिखित पी साजन प्रकाश, कुशाग्र रावत, मना पटेल भाग लेंगे. चैंपियनशिप के स्तर को देखते हुए तरण पुष्कर में खास तौर पर तैयारियां की गई हैं, जिसमें लाइटिंग से लेकर नई स्टार्टिंग ब्लॉक लगाए गए हैं, इसके साथ ही नए गोलपोस्ट और नई लेन भी बिछाई गई है.

भोपाल। राजधानी भोपाल में कल से पांच दिवसीय नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप शुरू होने जा रही है, जिसके लिए शहर के तरुण पुष्कर में तैयारियां लगभग अपने अंतिम दौर में हैं. इस चैंपियनशिप में 27 राज्यों के करीब 671 खिलाड़ी भाग लेंगे और प्रतियोगिता के तहत पुरुष वर्ग और महिला वर्ग के कई इवेंट होंगे.

सीनियर नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप की तैयारियों का अंतिम दौर


इस प्रतियोगिता की सबसे खास बात ये है, कि भारत के स्टार स्विमर वीरधवल खाडे़ और श्रीहरि नटराजन इसमें टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए ए कट हासिल करने के लिए शिरकत करेंगे.


तरण पुष्कर में होने वाली इस चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के स्विमर एनी जैन, कान्या नायर, नानक मूलचंदानी और वरुण पटेल भी भाग लेने जा रहे हैं. इनके अलावा देश के अन्य स्विमिंग चैंपियन लिखित पी साजन प्रकाश, कुशाग्र रावत, मना पटेल भाग लेंगे. चैंपियनशिप के स्तर को देखते हुए तरण पुष्कर में खास तौर पर तैयारियां की गई हैं, जिसमें लाइटिंग से लेकर नई स्टार्टिंग ब्लॉक लगाए गए हैं, इसके साथ ही नए गोलपोस्ट और नई लेन भी बिछाई गई है.

Intro:भोपाल- राजधानी भोपाल में कल से पांच दिवसीय नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप शुरू होने जा रही है जिसके लिए शहर के तरुण पुष्कर में तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है।
इस चैंपियनशिप में 27 राज्यों के करीब 671 खिलाड़ी भाग लेंगे और प्रतियोगिता के तहत पुरुष वर्ग और महिला वर्ग के कई इवेंट होंगे।


Body:इस प्रतियोगिता की सबसे खास बात यह है कि भारत के स्टार स्विमर वीरधवल खाडे और श्रीहरि नटराजन इसमें टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए ए कट हासिल करने के लिए खेलेंगे।
इसके साथ ही मध्य प्रदेश के बीच कई प्रतिभावान स्विमर
एनी जैन,कान्या नायर,नानक मूलचंदानी और वरुण पटेल चैंपियनशिप में भाग लेने जा रहे हैं।
इनके अलावा देश के और भी स्विमिंग चैंपियन जिनमें लिखित पी,साजन प्रकाश,कुशाग्र रावत,मना पटेल भाग लेंगे।


Conclusion:चैंपियनशिप के स्तर को देखते हुए तरण पुष्कर में खास तौर पर तैयारियां की गई है जिसमें लाइटिंग से लेकर नई स्टार्टिंग ब्लॉक लगाए गए हैं, इसके साथ ही नए गोलपोस्ट और नई लेन भी बिछाई गई है।
Last Updated : Aug 30, 2019, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.