भोपाल। मध्य प्रदेश के 11 राष्ट्रीय उद्यान (National Park) और 24 सैंक्चुरी एक जून 2021 से पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे. वन मंत्री विजय शाह ने इसकी घोषणा की हैं. मंत्री विजय शाह ने कहा कि कोरोना के चलते गाइड और अन्य वन पर्यटन से संबंधित लोग बेरोजगार हो गए थे. इन बेरोजगारों ने गुजारिश की थी कि एक जून से नेशनल पार्क खोल दिए जाए. (Tiger Reserve)
मंत्री विजय शाह ने क्या कहा?
मंत्री विजय शाह ने कहा कि जो गाइड और वन पर्यटन से जुड़े लोगों के रोजगार छिन गए हैं. उन्होंने ज्ञापन सौंपा था कि अब कोरोना कम हो रहा हैं. लिहाजा अगर एक महीने के लिए पार्क खुल जाते हैं, तो उनको रोजगार मिल जाएगा.
विजय शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री और सभी अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों को कोरोना दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए आम जनता के लिए खोला जाएगा.
कान्हा नेशलन पार्क पहुंचे विदेशी जज, वन्य प्राणी संरक्षण की दी जा रही है ट्रेनिंग
सरकार का मानना है कि इससे पर्यटन की गतिविधियां बढ़ेंगी. जो लोग वन्य प्रेमी है, उन को जंगल में घूमने का मौका मिलेगा. प्राणियों को वह नजदीक से देख सकेंगे. बता दें कि, प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा हासिल है. फिलहाल 526 बाघ मौजूद हैं. इसके बाद कर्नाटक दूसरे स्थान पर आता हैं.