ETV Bharat / state

MP सरकार को NGT से मिली बड़ी राहत, 3 हजार करोड़ का जुर्माना माफ, 6 माह के भीतर प्रगति के निर्देश जारी - MP 3 thousand crore fine on pollution

एनजीटी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा नगर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 और अन्य पर्यावरणीय मुद्दों के अनुपालन की निगरानी कर रहा है. एनजीटी (NGT) की जस्टिस आदर्श कुमार गोयल, जस्टिस सुधीर अग्रवाल और पर्यावरण विशेषज्ञ प्रोफेसर ए. सेंथिल की जूरी ने मध्य प्रदेश को जर्माने में राहत देने की वजह बताते हुए कहा कि, एमपी सरकार के मुख्य सचिव इकबाल बैंस (MP Govt Chief Secretary Iqbal Bains) ने बिना तथ्यों को छिपाए साफगोई से गलती स्वीकार की. जिसके बाद जूरी ने सरकार को जुर्माने में छूट दे दी. 2366 करोड़ की लागत से 565 एमएलडी ट्रीटमेंट क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (sewage treatment plant) निर्माणाधीन हैं. साथ ही 7388 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है.

MP government big relief from NGT
एमपी सरकार को एनजीटी से राहत
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 8:37 PM IST

भोपाल। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal) ने मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) को बड़ी राहत देते हुए प्रदेश पर लगे 3 हजार करोड़ रुपए के जुर्माने को माफ कर दिया है. बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार पर यह फाइन नदियों में सीवेज छोड़ने के मामले में लगाया गया था. जिस पर अब नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने छूट दे दी है. इसके साथ ही एनजीटी (NGT) द्वारा सरकार को अगले 6 महीनों तक नदी-तालाबों में मिल रहे सीवेज को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया गया है.

पर्यावरण मानदंडों का अनुपालन: एनजीटी न्यायमूर्ति एके गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि मुख्य सचिव की रिपोर्ट के अनुसार सीवेज उत्पादन और उपचार में प्रति दिन लगभग 1500 मिलियन लीटर (एमएलडी) का अंतर था. न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल और विशेषज्ञ सदस्य ए सेंथिल वेल की पीठ ने कहा कि, अपशिष्ट प्रबंधन के विषय पर पर्यावरण मानदंडों का अनुपालन उच्च प्राथमिकता पर होना चाहिए. अब समय आ गया है कि राज्य कानून और नागरिकों के प्रति अपने कर्तव्य को समझे और अपने स्तर पर आगे की निगरानी को अपनाए.

राज्य स्तर बदलाव: पीठ ने यह भी कहा कि, पहला बदलाव राज्य स्तर पर योजना, क्षमता निर्माण और अपशिष्ट प्रबंधन की निगरानी के लिए एक केंद्रीकृत सिंगल-विंडो तंत्र स्थापित करना था. पीठ ने कहा कि एकल खिड़की तंत्र का नेतृत्व शहरी विकास, ग्रामीण विकास, पर्यावरण और वन, कृषि, जल संसाधन, मत्स्य पालन और उद्योग विभागों के प्रतिनिधित्व के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव रैंक के एक अधिकारी द्वारा किया जाना था.

9,000 करोड़ रुपये से अधिक का आवंटिन: सीवेज उत्पादन और उपचार में अंतर को देखते हुए पीठ ने कहा कि, सामान्य परिस्थितियों में, राज्य अन्य राज्यों में निर्धारित मुआवजे के पैमाने पर 3,000 करोड़ रुपये के मुआवजे का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी था. हालांकि, हरित पैनल ने कहा कि राज्य पहले ही इस विषय पर 9,000 करोड़ रुपये से अधिक आवंटित कर चुका है.

Pollution Narmada : नर्मदा नदी में प्रदूषण रोकने संबंधी यचिका पर सुनवाई, NGT ने तथ्यात्मक स्थिति जानने के लिए गठित की समिति

छह महीने का समय: एनजीटी ने कहा कि, राज्य ने अपशिष्ट जल उपचार के लिए रिंग-फेन्ड तरीके से 9,688 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इन परिस्थितियों में मुआवजे की वसूली का मामला नहीं बनता है. लेकिन राज्य इस रुख और धन के आवंटन से बाध्य होगा और अगले छह महीनों में इस मामले में सार्थक प्रगति करनी होगी. एनजीटी ने मुख्य सचिव को छह महीने की प्रगति रिपोर्ट दाखिल करने का भी निर्देश दिया है.

- पीटीआई

भोपाल। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal) ने मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) को बड़ी राहत देते हुए प्रदेश पर लगे 3 हजार करोड़ रुपए के जुर्माने को माफ कर दिया है. बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार पर यह फाइन नदियों में सीवेज छोड़ने के मामले में लगाया गया था. जिस पर अब नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने छूट दे दी है. इसके साथ ही एनजीटी (NGT) द्वारा सरकार को अगले 6 महीनों तक नदी-तालाबों में मिल रहे सीवेज को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया गया है.

पर्यावरण मानदंडों का अनुपालन: एनजीटी न्यायमूर्ति एके गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि मुख्य सचिव की रिपोर्ट के अनुसार सीवेज उत्पादन और उपचार में प्रति दिन लगभग 1500 मिलियन लीटर (एमएलडी) का अंतर था. न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल और विशेषज्ञ सदस्य ए सेंथिल वेल की पीठ ने कहा कि, अपशिष्ट प्रबंधन के विषय पर पर्यावरण मानदंडों का अनुपालन उच्च प्राथमिकता पर होना चाहिए. अब समय आ गया है कि राज्य कानून और नागरिकों के प्रति अपने कर्तव्य को समझे और अपने स्तर पर आगे की निगरानी को अपनाए.

राज्य स्तर बदलाव: पीठ ने यह भी कहा कि, पहला बदलाव राज्य स्तर पर योजना, क्षमता निर्माण और अपशिष्ट प्रबंधन की निगरानी के लिए एक केंद्रीकृत सिंगल-विंडो तंत्र स्थापित करना था. पीठ ने कहा कि एकल खिड़की तंत्र का नेतृत्व शहरी विकास, ग्रामीण विकास, पर्यावरण और वन, कृषि, जल संसाधन, मत्स्य पालन और उद्योग विभागों के प्रतिनिधित्व के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव रैंक के एक अधिकारी द्वारा किया जाना था.

9,000 करोड़ रुपये से अधिक का आवंटिन: सीवेज उत्पादन और उपचार में अंतर को देखते हुए पीठ ने कहा कि, सामान्य परिस्थितियों में, राज्य अन्य राज्यों में निर्धारित मुआवजे के पैमाने पर 3,000 करोड़ रुपये के मुआवजे का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी था. हालांकि, हरित पैनल ने कहा कि राज्य पहले ही इस विषय पर 9,000 करोड़ रुपये से अधिक आवंटित कर चुका है.

Pollution Narmada : नर्मदा नदी में प्रदूषण रोकने संबंधी यचिका पर सुनवाई, NGT ने तथ्यात्मक स्थिति जानने के लिए गठित की समिति

छह महीने का समय: एनजीटी ने कहा कि, राज्य ने अपशिष्ट जल उपचार के लिए रिंग-फेन्ड तरीके से 9,688 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इन परिस्थितियों में मुआवजे की वसूली का मामला नहीं बनता है. लेकिन राज्य इस रुख और धन के आवंटन से बाध्य होगा और अगले छह महीनों में इस मामले में सार्थक प्रगति करनी होगी. एनजीटी ने मुख्य सचिव को छह महीने की प्रगति रिपोर्ट दाखिल करने का भी निर्देश दिया है.

- पीटीआई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.