भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा राम मंदिर के लिए चंदा देने और चंदे का हिसाब मांगने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है. नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह चंदा देने पर कहा कि मुझे उसमें शाब्दिक त्रुटि दिख रही है, हो सकता है कि चेक बाउंस हो जाए.
हिसाब मांगने के लिए दिया दिग्विजय सिंह ने चंदा
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वह चेक जब उन्होंने पढ़ा तो उसमें कुछ शाब्दिक त्रुटि लग रही है, हो सकता है वह बाउंस हो जाए. चेक बाउंस हो जाए और ना भी हो, वह इसलिए दे रहे हैं कि फिर हिसाब मांगे. क्योंकि इन सब के विरोध और प्रतिक्रिया के बाद भी देश की जनता ने मन बना लिया है. गृह मंत्री ने कहा कि अभी तक सबसे ज्यादा राशि राम मंदिर ट्रस्ट के पास पहुंची है.
पढ़ें:दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए PM मोदी के जरिए भेजा 1,11,111 का चेक
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा ही दिग्विजय सिंह ने जैसे ही कोरोना के टीके का विरोध किया, वैसे ही सबसे ज्यादा लोग टीका कराने आ गए. भारत की जनता को मालूम है कि यह उल्टे ही चलते हैं. यह अगर विरोध कर रहे हैं,तो सब सही है. विहिप के पुराने चंदे का हिसाब मांगने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके चंदे का हिसाब दोयम बात है. आप तो यह देखो कि जनता किस तरह बढ़-चढ़कर भाग ले रही है. यह तो चंदा हिसाब मांगने के लिए ही दे रहे हैं.
पीएम को चिट्ठी लिखकर भेजा चेक और मांगा पुराने चंदे का हिसाब
दिग्विजय सिंह ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर राम मंदिर निर्माण के लिए चंदे का चेक भेजा. इसके अलावा उन्होंने धर्म और राजनीति को लेकर अपनी चिट्ठी में कई बातें भी लिखी थी. उन्होंने राम मंदिर ट्रस्ट के लिए भाजपा द्वारा इकट्ठा किए जा रहे चंदे को लेकर सौहार्दपूर्ण तरीके से चंदा इकट्ठा करने की बात भी कही थी. इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की थी कि पूर्व में विश्व हिंदू परिषद द्वारा जो राम मंदिर के नाम पर भारी भरकम चंदा इकट्ठा किया गया था, उसका हिसाब भी सार्वजनिक करना चाहिए.