भोपाल। पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इलेक्ट्रानिंग वोटिंग मशीन को लेकर कहा है कि वह मशीन खराब चल रही है. जिसको लेकर राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने आए हैं.
नरोत्तम मिश्रा ने विधायक पीसी शर्मा के तंत्र-मंत्र वाले बयान पर कहा है कि इस तरह की बातों से साफ दिख रहा है कि कांग्रेस हार मान चुकी है. तभी वे कभी तंत्र-मंत्र की बातें तो कभी कोरोना वायरस को लेकर कुछ भी बोल रहे हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आमने-सामने आओ, प्रजातंत्र पर बाहुबल का नहीं बल्कि बुद्धिबल का उपयोग करो.
पूर्व मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने परिवार को संभाल नहीं पा रहे हैं और दूसरे पर आरोप लगाने का काम कर रही है. वहीं बेंगलुरु में बैठे विधायकों ने सरकार से यदि सुरक्षा मांगी है तो उन्हें सीआरपीएफ की सुरक्षा देनी चाहिए.