ETV Bharat / state

Narottam Mishra PC कमलनाथ ने बैठकें करके Congress को ही बिठा दिया, सभी नेता ट्वीटर पर ही एक्टिव - कांग्रेस की यात्रा सिर्फ एक दिन दिखती है

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra PC) ने कहा है कि बीजेपी की विकास यात्रा के दौरान विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ (Kamal Nath) पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्होंने बैठकें करके कांग्रेस को बिठा दिया है. कमलनाथ सहित पूरी पार्टी के नेता ट्वीटर पर ही दिखाई देते हैं. जनता के बीच जाने का इनका साहस नहीं है. क्योंकि जनता कांग्रेस को अच्छी तरह से समझ चुकी है.

Narottam Mishra target Kamal Nath
कमलनाथ ने बैठकें करके कांग्रेस को ही बिठा दिया
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 12:22 PM IST

कमलनाथ ने बैठकें करके कांग्रेस को ही बिठा दिया

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश में संत रविदास जयंती पर 5 से 20 फरवरी तक विकास यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें सभी प्रभारी मंत्री अपने क्षेत्र में हुए काम की समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही हितग्राहियों से सीधा संवाद भी किया जाएगा. इस दौरान सामाजिक संगठनों से भी चर्चा की जाएगी. मंत्री क्षेत्र में जनता के बीच में ही रहेंगे और पूरे प्रदेश में नई योजनाओं को लेकर शिलान्यास किए जाएंगे. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि साधारण सदस्यों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा और संभवत यह भी हो सकता है कि यह यात्रा 25 फरवरी तक जारी रहे.

कांग्रेस की यात्रा सिर्फ एक दिन दिखती है : कमलनाथ द्वारा आज बुलाई गई बैठक को लेकर गृह मंत्री ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने बैठकें करके पूरी कांग्रेस बिठा दी है. प्रदेश में कांग्रेस अब वापस खड़े होने की स्थिति में नहीं है. कमलनाथ खुद फील्ड में जाते नहीं और बैठक करते रहते हैं. महीने में एक बार यदि कोई कार्यक्रम कोई कार्यकर्ता करता है तो उसमें चले जाते हैं, तभी कांग्रेस दिखती है. कमलनाथ की संदेश यात्रा पर कहा कि कांग्रेस की जो भी यात्रा जिस दिन निकलती है, उसी दिन दिखती है. उसके बाद दिखाई नहीं देती.

कांग्रेस की राजनीति पर तंज कसा : नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह चुनावी पर्यटन भी कहलाता है. आपदा विपदा हो, कोरोना काल हो, बाढ़ हो, सूखे की स्थिति में जनता के बीच जाते कांग्रेस नेता नहीं जाते. जनता अब इन्हें जान चुकी है और अब इनके भ्रम में नहीं आएगी. मध्यप्रदेश में कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को एक बताया है, पर जो पोस्टर लगे हैं उसमें कमलनाथ का चेहरा दिखाई दे रहा है. इस नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जेपी अग्रवाल वयोवृद्ध और वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बारे में कहा है ये दोनों भी वृद्ध नेता हैं. अब निर्णय मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे वृद्ध नेता को ही करना है. रही बात कमलनाथ द्वारा क्लास लेने की तो कल वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल ने उनकी क्लास ले ली है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का तंज, इंदिरा की कांग्रेस को इंटरनेट कांग्रेस बनाने की तैयारी

कोरोना का कोई नया केस नहीं : नदियों के शुद्धिकरण पर कमलनाथ के ट्वीट पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उनकी 15 महीने की सरकार ने सिर्फ योजना ही बनाई. काम तो कुछ किया नहीं. अब सिर्फ ट्विटर पर ही योजना बनाते हैं और ट्विटर पर ही दिखाई देते हैं और उनके देखादेखी अब पूरी कांग्रेस ट्वीटर पर आ गई है. कांग्रेस कार्यकर्ता भी केवल ट्वीट ही करते हैं. इसलिय अभी युवक कांग्रेस के कुछ सदस्यों को बाहर करना पड़ा है. मध्यप्रदेश में कोरोना का एक भी नया प्रकरण नहीं आया है और न ही कोई ठीक हुआ है. अभी भी प्रदेश में 5 एक्टिव केस हैं. पूरे प्रदेश में 808 सैम्पल लिए गए हैं.

कमलनाथ ने बैठकें करके कांग्रेस को ही बिठा दिया

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश में संत रविदास जयंती पर 5 से 20 फरवरी तक विकास यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें सभी प्रभारी मंत्री अपने क्षेत्र में हुए काम की समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही हितग्राहियों से सीधा संवाद भी किया जाएगा. इस दौरान सामाजिक संगठनों से भी चर्चा की जाएगी. मंत्री क्षेत्र में जनता के बीच में ही रहेंगे और पूरे प्रदेश में नई योजनाओं को लेकर शिलान्यास किए जाएंगे. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि साधारण सदस्यों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा और संभवत यह भी हो सकता है कि यह यात्रा 25 फरवरी तक जारी रहे.

कांग्रेस की यात्रा सिर्फ एक दिन दिखती है : कमलनाथ द्वारा आज बुलाई गई बैठक को लेकर गृह मंत्री ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने बैठकें करके पूरी कांग्रेस बिठा दी है. प्रदेश में कांग्रेस अब वापस खड़े होने की स्थिति में नहीं है. कमलनाथ खुद फील्ड में जाते नहीं और बैठक करते रहते हैं. महीने में एक बार यदि कोई कार्यक्रम कोई कार्यकर्ता करता है तो उसमें चले जाते हैं, तभी कांग्रेस दिखती है. कमलनाथ की संदेश यात्रा पर कहा कि कांग्रेस की जो भी यात्रा जिस दिन निकलती है, उसी दिन दिखती है. उसके बाद दिखाई नहीं देती.

कांग्रेस की राजनीति पर तंज कसा : नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह चुनावी पर्यटन भी कहलाता है. आपदा विपदा हो, कोरोना काल हो, बाढ़ हो, सूखे की स्थिति में जनता के बीच जाते कांग्रेस नेता नहीं जाते. जनता अब इन्हें जान चुकी है और अब इनके भ्रम में नहीं आएगी. मध्यप्रदेश में कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को एक बताया है, पर जो पोस्टर लगे हैं उसमें कमलनाथ का चेहरा दिखाई दे रहा है. इस नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जेपी अग्रवाल वयोवृद्ध और वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बारे में कहा है ये दोनों भी वृद्ध नेता हैं. अब निर्णय मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे वृद्ध नेता को ही करना है. रही बात कमलनाथ द्वारा क्लास लेने की तो कल वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल ने उनकी क्लास ले ली है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का तंज, इंदिरा की कांग्रेस को इंटरनेट कांग्रेस बनाने की तैयारी

कोरोना का कोई नया केस नहीं : नदियों के शुद्धिकरण पर कमलनाथ के ट्वीट पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उनकी 15 महीने की सरकार ने सिर्फ योजना ही बनाई. काम तो कुछ किया नहीं. अब सिर्फ ट्विटर पर ही योजना बनाते हैं और ट्विटर पर ही दिखाई देते हैं और उनके देखादेखी अब पूरी कांग्रेस ट्वीटर पर आ गई है. कांग्रेस कार्यकर्ता भी केवल ट्वीट ही करते हैं. इसलिय अभी युवक कांग्रेस के कुछ सदस्यों को बाहर करना पड़ा है. मध्यप्रदेश में कोरोना का एक भी नया प्रकरण नहीं आया है और न ही कोई ठीक हुआ है. अभी भी प्रदेश में 5 एक्टिव केस हैं. पूरे प्रदेश में 808 सैम्पल लिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.