भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राजधानी भोपाल में जब से कमलनाथ को इमरजेंसी के बाद का एक्सीडेंटल नेता बताया है, तब से भोपाल में प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो चुका है. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के सभी नेता जनता के बीच जाएंगे और फील्ड पर काम करेंगे. साल 2023 कांग्रेस एक बार फिर सत्ता पर काबिज होगी. नेता प्रतिपक्ष के इस बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
नेता प्रतिपक्ष के बयान पर गृहमंत्री का पलटवार: नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कमलनाथ को एक्सीडेंटल नेता बताने पर कहा है कि वे एक वरिष्ठ नेता हैं. पिछले 45 सालों से लगातार चुनाव जीत रहे हैं. वहीं चुनावी तैयारियों पर कहा कि अभी चर्चा चल रही है. हर नेता की भूमिकाओं प्लानिंग चल रही है. सभी नेता तैयारी के साथ जनता के बीच जाएंगे और 15 महीनों की कमलनाथ सरकार ने क्या किया, यह जनता को बताएंगे, साथ ही बीजेपी सरकार का आईना भी जनता को दिखाएंगे. वहीं डॉ. गोविंद सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने सवाल खड़ा किया है. गृह मंत्री ने कहा कि अब क्या होता है. मतलब अब तक वे जनता के बीच नहीं थे, यह उनकी बात से सिद्ध हो गया है. दूसरी बात यह भी सिद्ध हो गई कि वह केवल सत्ता के लिए राजनीति करते हैं, सेवा के लिए नहीं.
राजनीति से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें |
चुनाव के वक्त जनता के बीच जाते हैं कांग्रेसी: नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पूरे कोरोना काल में कांग्रेस का कोई नेता सड़क पर अनाज बांटते या अस्पताल में नहीं दिखा. किसान इतना परेशान हुआ, फसल खराब हो गई, लेकिन कमलनाथ या दिग्विजय सिंह उनके बीच नहीं पहुंचे. यह केवल सत्ता की राजनीति करते हैं. सत्ता की फसल काटने के लिए जनता के बीच में दिखेंगे. गृहमंत्री ने कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेस के नेता जनता के बीच जाने की बात करते हैं. जनता इतनी नासमझ नहीं है कि इनकी कारगुजारियों को समझेगी नहीं. वहीं कमलनाथ पर दिए गोविंद सिंह के बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि चुनाव जीतना अलग और सेवा करना अलग बात है.