भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में देर रात पुलिस ने एक अपराधी को मुठभेड़ में घायल करके गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार अपराधियों को नहीं छोड़गी. गृहमंत्री के बयान पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार को उन अपराधियों पर भी कार्रवाई करनी चाहिए जो पुलिस पर हमला करते हैं.
पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि सरकार लाख दावे कर ले, लेकिन हकीकत जनता के सामने है. एक तरफ अवैध रेत उत्खनन हो रहा है और माफिया सक्रिय है पुलिस को खुलेआम मारा-पीटा जा रहा है और सरकार मौन साधे हुए है, लेकिन एक पुलिस अधिकारी की कामयाबी पर सरकार खुद की पीठ थपथपा रही है.
इसके साथ ही पीसी शर्मा ने कहा कि यदि सरकार वाकई अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करती है, तो उज्जैन में पकड़ाए विकास दुबे के मामले में जांच करे और बताए कि किन-किन नेताओं की सहायता से वो मध्य प्रदेश पहुंचा और उज्जैन में उसे किन-किन नेताओं ने संरक्षण दिया है. गौरतलब है कि मंगलवार-बुधवार की रात रातीबड़ इलाके में 20 हजार के इनामी शेखर लोधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.