भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के महबूबा मुफ्ती की रिहाई को लेकर किए गए ट्वीट को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा आम सभा मे दिग्विजय सिंह को कोई बुला नहीं रहा है, इसलिए ट्वीट ही करते हैं. जब भी चुनाव आता है, तब दिग्विजय सिंह वोट साधने के लिए नए राग आलापते रहते हैं.
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की रिहाई वाले ट्वीट पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, इन्होंने धारा 370 हटने पर खुशी नहीं जताई, धारा 35 A हटाने पर खुशी नहीं जताई, इससे इनकी सोच, समझ में आती है, कि कांग्रेस की क्या मानसिकता है. कांग्रेस नेता कश्मीर में जाकर देखें, वहां आतंकवाद खत्म हुआ की नहीं हुआ. जब मन मोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब की और अब की तुलना कर ले कांग्रेस.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पहले देश भर में ब्लास्ट हो जाते थे. अब कश्मीर से ही नहीं निकल पा रहे हैं आतंकवादी. पहले पाकिस्तान की गोली आती थी, तब सफेद कबूतर उड़ाए जाते थे, अब पाकिस्तान से गोली आती है, तो वहां बम जाते हैं.
बता दें महबूबा मुफ्ती की रिहाई के बाद दिग्विजय सिंह ने लगातार ट्वीट किया. जिसे लेकर बीजेपी दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों ले रही है, कि आखिर जब 370 धारा हटी, तब दिग्विजय सिंह ने खुशी नहीं जताई, लेकिन जब महबूबा मुफ्ती की रिहाई हुई, तो ट्वीट कर खुशी जता रहे हैं.