भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वह तो खुद को स्वयंभू मुख्यमंत्री घोषित किए हुए हैं. इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता अरुण यादव को लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझने वाला नेता बताया है. अरुण यादव वरिष्ठ नेता हैं और केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं. वह हमेशा से प्रजातांत्रिक बात कर रहे हैं. वहीं कमलनाथ ने खुद के होर्डिंग लगवा लिए हैं. गृह मंत्री ने कहा कि पहले जब प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आए थे तो भी उन्होंने यह बात स्पष्ट कर दी थी कि मुख्यमंत्री की चयन प्रक्रिया विधायकों की पसंद के अनुसार होगी. इसलिये अब उनके ही नेता कमलनाथ पर सवाल उठा रहे हैं.
-
खुद को भावी मुख्यमंत्री बताने वाले कमलनाथ जी को अब उनकी ही पार्टी के सीनियर नेता आइना दिखा रहे हैं। pic.twitter.com/yMNN0SP6Ps
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">खुद को भावी मुख्यमंत्री बताने वाले कमलनाथ जी को अब उनकी ही पार्टी के सीनियर नेता आइना दिखा रहे हैं। pic.twitter.com/yMNN0SP6Ps
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 4, 2023खुद को भावी मुख्यमंत्री बताने वाले कमलनाथ जी को अब उनकी ही पार्टी के सीनियर नेता आइना दिखा रहे हैं। pic.twitter.com/yMNN0SP6Ps
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 4, 2023
पीएम मोदी ग्लोबल लीडर हैं : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले तो अपना देश मानता था. अब पूरा विश्व प्रधानमंत्री मोदी को ग्लोबल लीडर के रूप में पसंद कर रहा है. वह पूरे विश्व के लोगों की पसंद बनते जा रहे हैं. ग्लोबल लीडर लिस्ट में पीएम मोदी टॉप पर आए हैं. मोदीजी जब मध्य प्रदेश के प्रभारी थे तो उनमें गुजरात के मुख्यमंत्री की छवि देखते थे और जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो पूरा देश उनमें प्रधानमंत्री की छवि देखता था. अब जब वो प्रधानमंत्री हैं तो लोग उनमें ग्लोबल लीडर की छवि देखते हैं. उन्होंने दुनिया के बड़े नेताओं को पीछे छोड़ दिया है. पूरे विश्व में मॉर्निंग कंसलटेंट की लिस्ट में 78% लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को पसंद किया है.
-
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार प्रदेश के विकास और युवाओं को रोजगार देने के विजन के साथ काम कर रही है। pic.twitter.com/JrxrgfImpC
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार प्रदेश के विकास और युवाओं को रोजगार देने के विजन के साथ काम कर रही है। pic.twitter.com/JrxrgfImpC
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 4, 2023मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार प्रदेश के विकास और युवाओं को रोजगार देने के विजन के साथ काम कर रही है। pic.twitter.com/JrxrgfImpC
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 4, 2023
रोजगार व विकास हमारा मकसद : गृह मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार का हमेशा एक ही उद्देश्य होता है कि ज्यादा से ज्यादा रोजगार और विकास हो. इसीलिए इस तरीके के कार्यक्रमों का आयोजन होता है. इसके अलावा लगातार बेरोजगारों के लिए मेलों का आयोजन किया जा रहा है. अभी कुछ दिन पहले ही हमने भोपाल में भर्ती हुए पुलिसकर्मियों को उनका नियुक्ति पत्र सौंपा है. इसके अलावा पूरे प्रदेश में जगह- जगह पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत 1लाख से अधिक लोगों को स्वरोजगार के लिए के साथ-साथ सब्सिडी इत्यादि की व्यवस्था भी की जा रही है.
-
प्रतिबंधित संगठन पीएफआई की लीगल विंग के महासचिव बासित खान को भोपाल ATS ने गिरफ्तार किया है। pic.twitter.com/b2GoxXXTue
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रतिबंधित संगठन पीएफआई की लीगल विंग के महासचिव बासित खान को भोपाल ATS ने गिरफ्तार किया है। pic.twitter.com/b2GoxXXTue
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 4, 2023प्रतिबंधित संगठन पीएफआई की लीगल विंग के महासचिव बासित खान को भोपाल ATS ने गिरफ्तार किया है। pic.twitter.com/b2GoxXXTue
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 4, 2023
Narottam Mishra PC विधानसभा चुनाव को लेकर कोई असमंजस नहीं, BJP फिर सरकार बनाएगी
लगातार कर्ज लेने पर बोले : पीएफआई सदस्य के गिरफ्तारी पर गृह मंत्री ने कहा कि पूर्व में हुई गिरफ्तारी के समय यह गायब हो गए थे. पीएफआई के सदस्य वासिद खान को गिरफ्तार किया गया है. जोकि पीएफआई का लीगल एडवाइजर था. पहले 18 लोग गिरफ्तार किए गए थे. वाशिद खान फरार था, जिसे भोपाल एटीएस ने गिरफ्तार किया है. सरकार द्वारा कर्जा लेने पर कहा कि कर्ज और बजट एक सतत प्रक्रिया है. हमारी सरकार विकास के काम करती है. गांवों के विकास और लोगों की सेवा भावना को ध्यान में रख कर कर्जा लेती है और खर्च करती है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ की सरकार ने भी कर्जा लिया था, पर वह कर्जा सलमान और जैकलीन पर खर्च करने के लिए लिया गया था.