भोपाल। पवई विधानसभा में उपचुनाव की स्थिति बनती नजर आ रही है. बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी की विधानसभा सदस्यता खत्म होने से प्रदेश सरकार मजबूत हो गई है. जहां एक तरफ कांग्रेस इस फैसले को सही बता रही है, तो वहीं बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति के फैसले पर सवाल उठा दिए हैं, उन्होंने कहा है कि दो साल के अधिक की सजा पर किसी भी जनप्रतिनिधि की सदस्यता खत्म करने का प्रावधान है, साथ ही उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के इस फैसले को जल्दबाजी और राजनीतिक द्वेष की भावना से लिया गया फैसला करार दिया है. मिश्रा ने कहा है कि बीजेपी प्रहलाद लोधी को न्याय दिलाने के लिए कोर्ट में इस फैसले को चुनौती देगी.
पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष को किसी भी विधायक की सदस्यता को निरस्त करने का अधिकार नहीं है. वह केवल प्रस्ताव रख सकते हैं, निरस्त नहीं कर सकते. आगे उन्होंने चुनाव आयोग से भी कहा है कि वो जल्दबाजी में निर्णय न लें.