भोपाल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) के GDP का अर्थ गैस-डीजल-पेट्रोल (Gas-Diesel-Petrol) बताने के बाद गुरुवार को प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के लिए GDP का अर्थ गैस-डीजल-पेट्रोल नहीं G- गांधी (राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी), D- राजनैतिक गुरु दिग्विजय सिंह (Congress Leader Digvijay Singh) और P- पी चिदंबरम (P Chidambram) है, वो क्या जानें जीडीपी का अर्थ.
भाजपा काल में जीडीपी ग्रोथ अच्छी रहीः गृहमंत्री
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीते दिनों मंगलवार को सेंसेक्स का आंकड़ा पहली बार 57,500 था और जीडीपी की ग्रोथ रेट 20.1 थी. यह आंकड़ा कोरोना काल के बाद का है. जब भाजपा ने देश की 80 फीसद आबादी को घर बैठे अनाज दिया. यही नहीं जब सड़कों पर विकास का पहिया थम गया, तब सरकार ने लोगों को घर बैठे 100% सैलरी दी. उन्होंने कहा कि भाजपा शासन काल में जीडीपी ग्रोथ सबसे अच्छी रही है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोरोना केसों की समीक्षा की
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गृहमंत्री ने कोरोना के केसों की समीक्षा भी की. उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है. बीते दिन बुधवार को मध्य प्रदेश में 64,902 सैम्पल लिए गए, जिनमें 11 संक्रमित मिले. वहीं चार लोगों की मौत हो गई. वर्तमान में 107 कोरोना पॉजिटिव केस हैं.
गाय को राष्ट्र पशु घोषित करने को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि गाय हमारी माता है और देश धर्म का नाता है. उन्होंने कहा कि प्रारंभ से ही भाजपा गाय को अपनी आस्था का केंद्र मानती है. यही कारण है कि हम इसके पक्षधर भी हैं.