भोपाल। ई-टेंडर घोटाले में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दोनों निजी सहायकों को आज कोर्ट ने 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद EOW ने दोनों को भोपाल जिला अदालत में पेश किया. जहां से कोर्ट ने निर्मल अवस्थी और वीरेंद्र पांडे को 22 अगस्त तक जेल भेज दिया है.
जल संसाधन विभाग के 3 टेंडरों में हुई गड़बड़ी में फंसे पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दोनों निजी सहायक निर्मल अवस्थी और वीरेंद्र पांडे को रिमांड खत्म होने पर EOW ने भोपाल जिला अदालत में पेश किया था. जहां से दोनों को 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. EOW के अधिकारियों का कहना है कि दोनों को फिलहाल पुलिस रिमांड नहीं मांगा गया है.
EOW के डीजी केएन तिवारी का कहना है कि आने वाले समय में जब दोनों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया जाएगा. उसके बाद दोबारा दोनों को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जा सकता है. बता दें कि ई- टेंडर घोटाले में EOW की टीम ने पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दो करीबी निर्मल अवस्थी और वीरेंद्र पांडे को गिरफ्तार किया था. इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया था. इसके बाद भी EOW दोनों को दो बार पुलिस रिमांड पर ले चुकी है. माना जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज होने के बाद एक बार फिर दोनों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जा सकता है.