ETV Bharat / state

मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लांच किया सहकार कॉपट्यूब चैनल, क्षेत्रीय भाषाओं में मिलेगी जानकारी - केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को, एनसीडीसी) का सहकार कॉपट्यूब चैनल लांच किया. इस के माध्यम से हिंदी समेत क्षेत्रीय भाषाओं में भी लोगों में जागरूकता लाएगा.

narendra singh tomar  launches coptube channel
मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लांच किया सहकार कॉपट्यूब चैनल
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 2:42 PM IST

नई दिल्ली/ भोपाल| केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) का सहकार कॉपट्यूब चैनल लांच किया. चैनल के माध्यम से हिंदी समेत क्षेत्रीय भाषाओं में सहकारिता के प्रति जागरूकता लाने के साथ-साथ सहकारी समितियों के गठन और नए प्रोजेक्ट बनाने की जानकारी दी जाएगी.

एनसीडीसी ने वनस्टॉप चैनल के रूप में इसे शुरू किया है, जो शुरुआत में हिंदी और 18 राज्यों की क्षेत्रीय भाषाओं में रहेगा. तोमर ने राज्यों के लिए सहकारी समितियों के गठन व पंजीकरण के मार्गदर्शक वीडियो भी जारी किए हैं. इस मौके पर मंत्री तोमर ने कहा कि, "सहकारिता हमारी संस्कृति की आत्मा है." साथ ही उन्होंने सहकारिता से नई पीढ़ी के भी ज्यादा से ज्यादा लोगों के जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि, नए चैनल जैसी पहल से इस दिशा में जागरूकता आएगी और सहकारिता के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

इस दौरान तोमर ने कहा कि जिस तरह परिवार में सभी लोग एक साथ रहते हुए किसी उद्देश्य के लिए काम करते हैं तो उसमें सफलता निश्चित रूप से मिलती है. उसी तरह सहकारिता के माध्यम से समूह में काम करने पर निश्चित ही प्रगति होगी, वहीं उन्होंने उम्मीद जताई है कि नए चैनल पर सहकारिता को लेकर जागरूकता का प्रसार होगा और सहकारी समितियों के गठन के साथ ही नए प्रोजेक्ट बनाने आदि के बारे में भी मार्गदर्शन मिलेगा.

उन्होंने कहा कि चैनल पर पूरी प्रक्रिया बताए जाने से कोई भी धोखाधड़ी नहीं कर सकेगा. ज्यादा से ज्यादा युवा सहकारिता से जुड़ेंगे तो रोजगार का सृजन होगा और इसका लाभ कृषि एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मिलेगा. वहीं टेक्नोलाजी के उपयोग से समय और श्रम दोनों की बचत होगी. युवाओं का आकर्षण खेती की तरफ बढ़ेगा, पढ़े-लिखे युवा खेती-किसानी से जुड़ेंगे तो कृषि क्षेत्र के साथ ही देश की भी तरक्की होगी.

नई दिल्ली/ भोपाल| केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) का सहकार कॉपट्यूब चैनल लांच किया. चैनल के माध्यम से हिंदी समेत क्षेत्रीय भाषाओं में सहकारिता के प्रति जागरूकता लाने के साथ-साथ सहकारी समितियों के गठन और नए प्रोजेक्ट बनाने की जानकारी दी जाएगी.

एनसीडीसी ने वनस्टॉप चैनल के रूप में इसे शुरू किया है, जो शुरुआत में हिंदी और 18 राज्यों की क्षेत्रीय भाषाओं में रहेगा. तोमर ने राज्यों के लिए सहकारी समितियों के गठन व पंजीकरण के मार्गदर्शक वीडियो भी जारी किए हैं. इस मौके पर मंत्री तोमर ने कहा कि, "सहकारिता हमारी संस्कृति की आत्मा है." साथ ही उन्होंने सहकारिता से नई पीढ़ी के भी ज्यादा से ज्यादा लोगों के जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि, नए चैनल जैसी पहल से इस दिशा में जागरूकता आएगी और सहकारिता के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

इस दौरान तोमर ने कहा कि जिस तरह परिवार में सभी लोग एक साथ रहते हुए किसी उद्देश्य के लिए काम करते हैं तो उसमें सफलता निश्चित रूप से मिलती है. उसी तरह सहकारिता के माध्यम से समूह में काम करने पर निश्चित ही प्रगति होगी, वहीं उन्होंने उम्मीद जताई है कि नए चैनल पर सहकारिता को लेकर जागरूकता का प्रसार होगा और सहकारी समितियों के गठन के साथ ही नए प्रोजेक्ट बनाने आदि के बारे में भी मार्गदर्शन मिलेगा.

उन्होंने कहा कि चैनल पर पूरी प्रक्रिया बताए जाने से कोई भी धोखाधड़ी नहीं कर सकेगा. ज्यादा से ज्यादा युवा सहकारिता से जुड़ेंगे तो रोजगार का सृजन होगा और इसका लाभ कृषि एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मिलेगा. वहीं टेक्नोलाजी के उपयोग से समय और श्रम दोनों की बचत होगी. युवाओं का आकर्षण खेती की तरफ बढ़ेगा, पढ़े-लिखे युवा खेती-किसानी से जुड़ेंगे तो कृषि क्षेत्र के साथ ही देश की भी तरक्की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.