भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार पर बहुमत का खतरा मंडरा रहा है. लेकिन आज कैबिनेट में कई अहम फैसले लिए गए हैं, जिसमें मध्य प्रदेश में तीन नए जिले नागदा, मैहर और चाचौड़ा बनाने का फैसला लिया गया है.
चाचौड़ा सीट से विधायक लक्ष्मण सिंह कई बार खुलकर सोशल मीडिया पर चाचौड़ा को जिला नहीं बनाए जाने को लेकर नाराजगी जता चुके थे और अब उसे जिला बनाने के बाद खुशी जाहिर कर रहे हैं. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि इस फैसले के बाद चाचौड़ा की जनता को काफी राहत मिलेगी. इससे रोजगार में बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा पेशी के लिए जो डेढ़ सौ किलोमीटर तक जाना पड़ता था, वो अब नहीं जाना पड़ेगा.