भोपाल| राजधानी में नगर निगम के 25 दिवसीय सफाई कर्मचारियों ने एएचओ अजय श्रवण पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. कर्मचारियों का कहना है कि एएचओ आये दिन कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करते हैं.
कर्मचारियों का कहना है कि सभील कर्मचारी नियमित रूप से गली-गली जाकर कचरा उठाते हैं. इसके बाद भी उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. जिससे कर्मचारियों में खासी नाराजगी है. कर्मचारियों ने अधिकारियों की तानाशाही के विरोध में करोंद मंडी में कामबंद कर हंगामा किया है. कर्मचारियों ने कहा कि अगर नगर निगम ने अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो कर्मचारी इसी तरह काम बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
मध्यप्रदेश शासकीय यांत्रिकी चालक संघ के अध्यक्ष ने बताया कि आये दिन एएचओ द्वारा कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जाता है. जिसके विरोध में अब कर्मचारी सड़क पर उतर आए हैं. यदि अधिकारी इसी तरह तानाशाही करते रहे और अधिकारियों का यही रवैया रहा तो कर्मचारी इसी तरह कामबंद कर विरोध जताएंगे.