ETV Bharat / state

नगर निगम की बैठक आज, हंगामा होने के आसार

आईएसबीटी स्थित कार्यालय में आज भोपाल नगर निगम की बैठक होने वाली है, जिसमें विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति बनाई है.

author img

By

Published : Sep 28, 2019, 9:44 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 11:26 AM IST

नगर निगम की बैठक

भोपाल। नगर निगम की बैठक आज आईएसबीटी स्थित कार्यालय में आयोजित होने जा रही है. जिसमें विपक्ष में बैठी कांग्रेस अवैध होर्डिंग और खराब सड़कों को लेकर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी कर रही है. विपक्ष के पार्षद सत्ताधारी बीजेपी पर शहर के मुख्य मुद्दों पर चर्चा नहीं करने का आरोप लगा रहे थे और लगातार इस बैठक की मांग कर रहे थे.

भोपाल नगर निगम की बैठक

बता दें कि स्थानीय निकायों के लिए ये चुनावी साल होने के चलते सदन में गरमाहट बनी हुई है. भारी बारिश के चलते शहर में सड़कों समेत कई व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त हैं, जिससे पार्षदों पर जनता का दबाव बन रहा है. इस मीटिंग में तीखी बहस देखने को मिल सकती है.

इसके अलावा विपक्ष के पार्षदों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि ये चुनावी साल है, लेकिन हर बार एजेंडे में विकास के मुद्दे शामिल नहीं किए जाते हैं. बारिश के चलते राजधानी की सड़कों के हाल बेहाल है. हर जगह गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं. जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके नगर निगम कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

अब देखना होगा कि आज की बैठक में कौन-कौन से मुद्दों पर चर्चा की जाती है. पहले की बैठकों की तरह कहीं ये भी हंगामे की भेंट न चढ़ जाए.

भोपाल। नगर निगम की बैठक आज आईएसबीटी स्थित कार्यालय में आयोजित होने जा रही है. जिसमें विपक्ष में बैठी कांग्रेस अवैध होर्डिंग और खराब सड़कों को लेकर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी कर रही है. विपक्ष के पार्षद सत्ताधारी बीजेपी पर शहर के मुख्य मुद्दों पर चर्चा नहीं करने का आरोप लगा रहे थे और लगातार इस बैठक की मांग कर रहे थे.

भोपाल नगर निगम की बैठक

बता दें कि स्थानीय निकायों के लिए ये चुनावी साल होने के चलते सदन में गरमाहट बनी हुई है. भारी बारिश के चलते शहर में सड़कों समेत कई व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त हैं, जिससे पार्षदों पर जनता का दबाव बन रहा है. इस मीटिंग में तीखी बहस देखने को मिल सकती है.

इसके अलावा विपक्ष के पार्षदों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि ये चुनावी साल है, लेकिन हर बार एजेंडे में विकास के मुद्दे शामिल नहीं किए जाते हैं. बारिश के चलते राजधानी की सड़कों के हाल बेहाल है. हर जगह गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं. जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके नगर निगम कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

अब देखना होगा कि आज की बैठक में कौन-कौन से मुद्दों पर चर्चा की जाती है. पहले की बैठकों की तरह कहीं ये भी हंगामे की भेंट न चढ़ जाए.

Intro:आज होगी नगर निगम की बैठक अवैध होर्डिंग और खराब सड़कों पर हंगामे के आसार


भोपाल | नगर निगम परिषद की बैठक आज आईएसबीटी स्थित कार्यालय में आयोजित होने जा रही है लंबे समय से इस बैठक को बुलाए जाने की मांग पार्षदों के द्वारा की जा रही थी क्योंकि नगर निगम के चुनाव करीब है और ऐसी स्थिति में पार्षदों को हार का डर सता रहा है साथ ही उनके क्षेत्र में विकास कार्य ना होने की वजह से लोगों में भी क्षेत्रीय पार्षद को लेकर आक्रोश है जिसका सीधा खामियाजा चुनाव में पार्षदों को उठाना पड़ सकता है इसके अलावा पार्षदों के टिकट भी संगठन काट सकता है ऐसी स्थिति में इस बैठक का महत्व ज्यादा बढ़ जाता है और इस बैठक में अवैध होर्डिंग और खराब हो चुकी सड़कों को लेकर जमकर हंगामे के आसार भी बने हुए हैं क्योंकि अभी तक नगर निगम ने सड़कों के सुधार का काम शुरू ही नहीं किया है .


Body:नगर निगम परिषद की बैठक में विपक्ष में बैठक कांग्रेस दल सड़कों के गड्ढों पर सत्तापक्ष को घेरने की रणनीति तैयार कर चुका है एजेंडे में विकास के कार्यों को छोड़ दुकानों प्लाट बेचने के विषय शामिल किए जाने पर कांग्रेसी पार्षद हंगामा कर सकते हैं कांग्रेसी पार्षदों ने पहले ही चेतावनी दे दी है कि यह चुनावी साल है लेकिन हर बार एजेंडे में विकास के मुद्दे शामिल नहीं किए जाते हैं बारिश के चलते राजधानी की सड़कों के हाल बेहाल हैं हर जगह केवल गड्ढे नजर आ रहे हैं लोगों को गाड़ियां चलाना मुश्किल हो गया है इसके बावजूद भी नगर निगम ने अभी तक सड़क को सुधारने का काम शुरू ही नहीं किया है


Conclusion:बताया जा रहा है कि सड़कों की मरम्मत को लेकर नगर निगम के पास बजट ही नहीं है यही वजह है कि चुनावी वर्ष में विपक्ष बीजेपी को जमकर घेरने की योजना बना कर बैठा है सभी वार्डों में विकास कार्य रुके हुए हैं कई कामों के टेंडर सैंक्शन हो चुके हैं और कई कामों के टेंडर अभी तक जारी ही नहीं किए गए हैं ऐसी स्थिति में विपक्ष ने रणनीति तैयार की है कि इस बैठक के दौरान महापौर से इन सभी मुद्दों पर जवाब मांगा जाएगा

वहीं भाजपा पार्षद दल की बैठक में इस बार निगम अफसरों की घेराबंदी की जाएगी विभिन्न स्थानों पर लगाए गए नियम विरुद्ध होर्डिंग और बड़े तालाब के 50 मीटर दायरे में यूनीपोल को दी गई परमिशन पर सवाल खड़े किए जाएंगे इसके अलावा न्यू मार्केट में मटन की दुकान संचालकों की लीज निरस्त करने और एफ आई आर करने के मामले में भाजपा पार्षदों का हंगामा हो सकता है वही छोटे तालाब के खटला पुरा में नाव डूबने से हुई 11 लोगों की मौत का मामला भी आज होने वाली परिषद में उठाया जाएगा .
Last Updated : Sep 28, 2019, 11:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.