भोपाल। नगर निगम ने बकाया कर जमा नहीं करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. निगम आयुक्त के.वी.एस. चौधरी ने बकाया कर की राशि जमा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद निगम के अमले ने बकायेदारों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की.
बकायेदारों से 9 लाख की वसूली
कुर्की की कार्रवाई के बाद बकायेदारों से 01 लाख 53 हजार 700 रूपये जमा कराया गया. कुर्की की कार्रवाई के बाद दो लाख रुपये की राशि बकायादारों ने जमा किया, जोन कमांक 11 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 41 में स्थित लाला लाजपतराय सोसायटी बाग दिलकुशा में राधेश्याम चौहान द्वारा 05 लाख 83 हजार 529 रुपये बकाया कर का भुगतान नहीं करने पर जोनल अधिकारी मुकेश केमिया एवं वार्ड प्रभारी गोपाल शुक्ला ने उक्त बकायेदार की संपत्ति अधिग्रहित करने की कार्रवाई की. जोन कमांक 15 के जोनल अधिकारी के निर्देशन में दो बकायादारों की संपत्ति कुर्क की गई, जिसके पश्चात बकायेदारों ने एक लाख 74 हजार 435 रुपये जमा कराया.
अपर आयुक्त ने नोडल ऑफिसर को दिए वसूली के आदेश
अपर आयुक्त पवन सिंह ने संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह जोनल अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अपने-अपने जोन में बकाया करों की राशि जमा कराने में तेजी लायें और जिन बकायादारों ने बार-बार नोटिस के बाद भी कर की राशि जमा नहीं किया, उनकी संपत्ति कुर्क करने कार्रवाई की जाये.