ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच MPPSC की मेंस परीक्षा - bhopal news

मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है, जिसको लेकर प्रदेश सरकार ने भोपाल-इंदौर-जबलपुर में शनिवार रात 10 बजे से लॉकडाउन की शुरुआत हो चुकी है, जो सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगी. आज MPPSC की मेंस परीक्षा होने के कारण नगर निगम भोपाल ने PSC के परीक्षार्थियों के लिए BCLL की बस चलाने का फैसला लिया है.

MPPSC Mains exam today
MPPSC की मेंस परीक्षा आज
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 9:56 AM IST

Updated : Mar 21, 2021, 10:25 AM IST

भोपाल। प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर में रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की है. राजधानी भोपाल में शनिवार रात 10 बजे से लॉकडाउन की शुरुआत हो चुकी है, जो सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी, लेकिन आज MPPSC की मेंस परीक्षा होने के कारण नगर निगम भोपाल ने PSC के परीक्षार्थियों के लिए BCLL की बस चलाने का फैसला लिया है.

PSC परिक्षार्थियों के लिए BCLL बस सेवा जारी

आज MPPSC मेंस की परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसके चलते बड़ी संख्या में परीक्षार्थी भोपाल पहुंचेंगे. ऐसे में संभाग आयुक्त एवं प्रशासक कवींद्र कियावत के निर्देश पर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी ने BCLL (Bhopal City Link Limited) बस चलाने का फैसला लिया है, ताकि सभी परिक्षार्थी अपने सेंटर तक आसानी से पहुंच सकें. बता दें कि MPPSC मेंस की परीक्षा 21 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा. परीक्षा के लिए अभ्यार्थी पीपीई किट पहनकर एग्जाम दे सकेंगे.

भोपाल, इंदौर और जबलपुर में कंप्लीट लॉकडाउन

कोरोना संक्रमित परीक्षार्थी भी दे सकेंगे परीक्षा

कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, संक्रमितों के लिए एग्जाम सेंटर पर अलग से व्यवस्था की गई है. हर सेंटर पर कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थियों के लिए एक अलग कक्ष भी बनाया गया है.

लॉकडाउन में एमरजेंसी सेवा रहेगी जारी

  • मेडिकल और अस्पताल जैसी एमरजेंसी सेवाएं रहेंगी जारी.
  • MPPSC एग्जाम के प्रतिभागी को मिलेगी छूट.
  • आवश्यक वस्तुओं का परिवहन रहेगा जारी.
  • एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को नहीं रोका जायेगा.
  • दूध की सप्लाई सुबह 10 बजे तक रहेगी जारी.
  • उद्योग और फैक्ट्रियों के श्रमिकों को लॉकडाउन से रहेगी छूट.

क्या है MPPSC ?

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) भारत के संविधान द्वारा स्थापित एक संवैधानिक निकाय है, जो मध्यप्रदेश सरकार के लोकसेवा के पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षाओं का संचालन करती है.

MPPSC के लिए योग्यता

मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा के लिए वे ही उम्मीदवार परीक्षा के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य किसी उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हो या फिर अंतिम वर्ष या सेमेस्टर के परीक्षार्थी भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

भोपाल। प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर में रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की है. राजधानी भोपाल में शनिवार रात 10 बजे से लॉकडाउन की शुरुआत हो चुकी है, जो सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी, लेकिन आज MPPSC की मेंस परीक्षा होने के कारण नगर निगम भोपाल ने PSC के परीक्षार्थियों के लिए BCLL की बस चलाने का फैसला लिया है.

PSC परिक्षार्थियों के लिए BCLL बस सेवा जारी

आज MPPSC मेंस की परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसके चलते बड़ी संख्या में परीक्षार्थी भोपाल पहुंचेंगे. ऐसे में संभाग आयुक्त एवं प्रशासक कवींद्र कियावत के निर्देश पर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी ने BCLL (Bhopal City Link Limited) बस चलाने का फैसला लिया है, ताकि सभी परिक्षार्थी अपने सेंटर तक आसानी से पहुंच सकें. बता दें कि MPPSC मेंस की परीक्षा 21 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा. परीक्षा के लिए अभ्यार्थी पीपीई किट पहनकर एग्जाम दे सकेंगे.

भोपाल, इंदौर और जबलपुर में कंप्लीट लॉकडाउन

कोरोना संक्रमित परीक्षार्थी भी दे सकेंगे परीक्षा

कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, संक्रमितों के लिए एग्जाम सेंटर पर अलग से व्यवस्था की गई है. हर सेंटर पर कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थियों के लिए एक अलग कक्ष भी बनाया गया है.

लॉकडाउन में एमरजेंसी सेवा रहेगी जारी

  • मेडिकल और अस्पताल जैसी एमरजेंसी सेवाएं रहेंगी जारी.
  • MPPSC एग्जाम के प्रतिभागी को मिलेगी छूट.
  • आवश्यक वस्तुओं का परिवहन रहेगा जारी.
  • एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को नहीं रोका जायेगा.
  • दूध की सप्लाई सुबह 10 बजे तक रहेगी जारी.
  • उद्योग और फैक्ट्रियों के श्रमिकों को लॉकडाउन से रहेगी छूट.

क्या है MPPSC ?

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) भारत के संविधान द्वारा स्थापित एक संवैधानिक निकाय है, जो मध्यप्रदेश सरकार के लोकसेवा के पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षाओं का संचालन करती है.

MPPSC के लिए योग्यता

मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा के लिए वे ही उम्मीदवार परीक्षा के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य किसी उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हो या फिर अंतिम वर्ष या सेमेस्टर के परीक्षार्थी भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

Last Updated : Mar 21, 2021, 10:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.