ETV Bharat / state

MPPSC में एक बार के लिए आयु सीमा 3 साल बढ़ी, सरकार ने दी ओवरएज छात्रों को राहत - सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा

लगातार धरना प्रदर्शन कर आयु सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे एमपीपीएससी छात्रों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है. राज्य सरकार ने कोरोना की वजह से ओवरएज हुए छात्रों की आयु सीमा को तीन साल के लिए बढा दिया है. हालांकि यह आयु सीमा सिर्फ एक बार के लिए ही बढ़ाई गई है. बता दें कि पिछले दिनों इंदौर में अपने मांगों को लेकर सीएम शिवराज सिंह से मिलने पहुंचे युवाओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई थीं. MPPSC age limit increased, Age limit increased 3 years, only for one time, Relief overage students, Cm Shivraj announcement

MPPSC age limit increased
एमपीपीएससी में एक बार के लिए आयुसीमा 3 साल बढ़ी
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 11:35 AM IST

Updated : Sep 19, 2022, 12:01 PM IST

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुझे कई छात्र-छात्राएं मिले थे. पिछले सालों में कोरोना की वजह से पीएससी की परीक्षाएं स्थगित हो गई थीं. इसकी वजह से कई युवा ओवरएज हो गए. ऐसे युवाओं ने आग्रह किया था कि परीक्षा न होने की वजह से ओवरएज होने से उनके साथ अन्याय हो रहा है. इसलिए एक बार के लिए पीएससी में अधिकतम सीमा को बढ़ाया जाए. इसको देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि पीएससी की अधिकतम सीमा में एक बार के लिए 3 साल की बढ़ोत्तरी की जाए.

एमपीपीएससी में एक बार के लिए आयुसीमा 3 साल बढ़ी

पीएससी में अधिकतम आयु 40 वर्ष : पीएससी में अभी अधिकतम आयु सीमा 40 साल है. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा परिणाम पिछले साढ़े तीन सालों से अटके होने और ओबीसी आरक्षण के विवाद का निर्णय न होने से परीणाम घोषित नहीं हो पा रहे थे. वहीं कोरोना के चलते कई परीक्षाएं नहीं हो सकी थीं. इसको लेकर पीएससी छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. छात्रों का कहना था कि राज्य सेवा परीक्षा 2019 के साथ राज्य सेवा परीक्षा 2020 और 2021 के नतीजे घोषित नहीं किए गए. इसकी वजह से कई छात्रों के घर वालों ने पढ़ाई का खर्च भेजना बंद कर दिया है.

Indore News छात्रों ने कमिश्नर से लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग उठाई

कई छात्र हुए ओवरएज : परीक्षा न होने और रिजल्ट के इंतजार में कई छात्र ओवरएज हो गए हैं. इसको लेकर पिछले दिनों पीएससी छात्रों ने इंदौर में तिरंगा यात्रा निकाली थी. साथ ही सीएम को ज्ञापन के दौरान पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया था. युवकों पर लाठीचार्ज के बाद शिवराज सरकार पर कांग्रेस हमलावर हो गई थी. साथ ही युवाओं में सरकार के प्रति रोष पनप रहा था. इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने उम्र सीमा बढ़ाने का फैसला लिया है. इससे युवाओं को काफी राहत मिलेगी. MPPSC age limit increased, Age limit increased 3 years, only for one time, Relief overage students, Cm Shivraj announcement

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुझे कई छात्र-छात्राएं मिले थे. पिछले सालों में कोरोना की वजह से पीएससी की परीक्षाएं स्थगित हो गई थीं. इसकी वजह से कई युवा ओवरएज हो गए. ऐसे युवाओं ने आग्रह किया था कि परीक्षा न होने की वजह से ओवरएज होने से उनके साथ अन्याय हो रहा है. इसलिए एक बार के लिए पीएससी में अधिकतम सीमा को बढ़ाया जाए. इसको देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि पीएससी की अधिकतम सीमा में एक बार के लिए 3 साल की बढ़ोत्तरी की जाए.

एमपीपीएससी में एक बार के लिए आयुसीमा 3 साल बढ़ी

पीएससी में अधिकतम आयु 40 वर्ष : पीएससी में अभी अधिकतम आयु सीमा 40 साल है. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा परिणाम पिछले साढ़े तीन सालों से अटके होने और ओबीसी आरक्षण के विवाद का निर्णय न होने से परीणाम घोषित नहीं हो पा रहे थे. वहीं कोरोना के चलते कई परीक्षाएं नहीं हो सकी थीं. इसको लेकर पीएससी छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. छात्रों का कहना था कि राज्य सेवा परीक्षा 2019 के साथ राज्य सेवा परीक्षा 2020 और 2021 के नतीजे घोषित नहीं किए गए. इसकी वजह से कई छात्रों के घर वालों ने पढ़ाई का खर्च भेजना बंद कर दिया है.

Indore News छात्रों ने कमिश्नर से लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग उठाई

कई छात्र हुए ओवरएज : परीक्षा न होने और रिजल्ट के इंतजार में कई छात्र ओवरएज हो गए हैं. इसको लेकर पिछले दिनों पीएससी छात्रों ने इंदौर में तिरंगा यात्रा निकाली थी. साथ ही सीएम को ज्ञापन के दौरान पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया था. युवकों पर लाठीचार्ज के बाद शिवराज सरकार पर कांग्रेस हमलावर हो गई थी. साथ ही युवाओं में सरकार के प्रति रोष पनप रहा था. इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने उम्र सीमा बढ़ाने का फैसला लिया है. इससे युवाओं को काफी राहत मिलेगी. MPPSC age limit increased, Age limit increased 3 years, only for one time, Relief overage students, Cm Shivraj announcement

Last Updated : Sep 19, 2022, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.